Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

संबंध सामान्य बनाने पर मिले क्यूबा-अमेरिका के अधिकारी

Published

on

Loading

हवाना| क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रुनो रोड्रिग्ज ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट की नेता नैंसी पेलोसी से मुलाकात की। पेलोसी संबंध को सामान्य बनाने के प्रयास के तहत इस द्वीप देश के दौरे पर हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्यूबा के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच मौजूदा संबंध से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की, जिसमें कूटनीतिक संबंधों को फिर से बहाल करने, दूतावासों को खोलने और क्यूबा के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के लिए कांग्रेस में चर्चा शामिल था।

क्यूबा, अमेरिका के नेतृत्व में व्यापार को लेकर लगाए गए प्रतिबंध को गतिरोध करार देता है।

क्यूबा विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों की महानिदेशक जोसेफिना विडेल ने जनवरी में पहले चक्र की बातचीत में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था और वह 27 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में होने वाले दूसरे दौर की बातचीत में भी दोबारा क्यूबा का नेतृत्व करेंगी।

यह द्वीप देश में एक सप्ताह से भी कम वक्त में अमेरिका के प्रतिनिधि मंडल का दूसरा दौरा है।

पिछले शनिवार को तीन डेमोक्रेटिक सीनेटर ने क्यूबा का दौरा किया था।

वाशिंगटन और हवाना के बीच संबंध जनवरी 1961 में समाप्त हो गया था और क्यूबा के पूर्व नेता फिदेल कास्त्रो की क्रांतिकारी सरकार को सत्ता से हटाने के प्रयास के तहत अमेरिका ने इसपर दंडात्मक आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे। कास्त्रो ने 2006 में राजनीतिक जीवन को अलविदा कह दिया था।

इधर, 17 दिसंबर को ऐतिहासिक घोषणा करते हुए फिदेल के छोटे भाई राउल कास्त्रो और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि वे संबंध को फिर से बहाल करने के लिए तैयार हैं।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending