Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

VIDEO: इवांका संग खड़े मोदी के बीच में आया ये शख्स, फिर जो हुआ वो…..

Published

on

Loading

पीएम नरेंद्र मोदी को कैमरे से प्‍यार है, ऐसा इनके आलोचक शुरू से करते आ रहे हैं। कहा जाता रहा है कि पीएम कैमरा प्रेम के चलते पहले कुछ मेहमानों और अन्य लोगों को फ्रेम (फोटो) में बेवजह आने पर किनारे कर चुके हैं।

Image result for IVANKA AND MODI

बुधवार को पीएम के आलोचकों ने ऐसा ही ताजा वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया। वह इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप के साथ थे। हैदराबाद में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट में हुए कार्यक्रम के दौरान एक शख्स कुछ ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत करा रहा होता है। वह अचानक कैमरे के फ्रेम में आ जाता है। इस पर पीएम उसे इशारा कर फ्रेम के किनारे आने को कहते हैं।

Image result for IVANKA AND MODI

घटना से जुड़ा यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई लोगों ने इस पर पीएम के कैमरा प्रेम को लेकर उनकी आलोचना की। आलोचकों का यहां तक कहना है कि उस शख्स के कारण मोदी कैमरे के फ्रेम में दब गए थे। इसलिए उन्होंने उसे सामने से ही पूरा हटा दिया।

पीएम के इस वीडियो के वायरल होते ही कुछ ऐसी ही पुरानी घटनाओं के वीडियो भी वायरल होने लग गए। इनमें वे एक एसपीजी कमांडो और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को कैमरे के सामने आने पर उन्‍हें किनारे करते दिखाई दिए थे।

Related image

29 नवंबर को ‘हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ नाम के टि्वटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट किया गया। उसमें लिखा था, “आपका टूर गाइड ऐतिहासिक तथ्य बता रहा है, लेकिन आपको तो सिर्फ कैमरे से प्यार है।” साथ ही पीएम से जुड़ा यह वीडियो भी इस ट्वीट में शामिल था।

Image result for IVANKA AND MODI

वीडियो में पीएम मोदी और इवांका साथ में खड़े दिख रहे हैं। उन्हें टूर गाइड ऐतिहासिक चीजों के बारे में जानकारियां दे रहा होता है। इवांका उनकी बातें ध्यान से सुन रही होती हैं, जबकि पीएम की नजरें कैमरे की ओर होती हैं। अचानक वे उस शख्स को इशारा कर कैमरे के फ्रेम के सेंटर से हटाने के लिए अपने बगल में आने को कहते हैं।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending