Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

डोकलाम में फिर चीन की साजिश, सैटेलाइट तस्वीरों से खुला राज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच कई महीनों तक विवाद का केंद्र रहे डोकलाम इलाके में चीन सैन्य शिविर का निर्माण कर रहा है। साथ ही चीन ने सात हेलीपैड भी बनाए है। जो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं।

नई सैटेलाइट तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चीन कैसे विवादित इलाके में सैन्य छावनी बना रहा है। भूटान के दावे वाले इस इलाके के कारण पिछले साल जून से लेकर अगस्त तक दोनों देशों के बीच सैन्य तनातनी चली थी।

डोकलाम के उत्तरी हिस्से में चीन के सैनिकों की मौजूदगी के बीच आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि हम भी इलाके में मौजूद हैं। अगर वे आए तो हम उनका सामना करेंगे।

सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों से स्पष्ट है कि जिस इलाके पर भूटान अपना दावा करता है, उसी इलाके के अंदर चीन निर्माण कार्य कर रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक चीन डोकलाम क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में सात हेलीपैड बना चुका है। हथियारों से लैस वाहन भी उसने इस क्षेत्र में तैनात कर रखे हैं। सैनिकों की मौजूदगी से कुछ दूरी पर भारी मात्रा में सडक़ बनाने वाली सामग्री भी मौजूद है।

ये हेलीपैड 25 मीटर व्यास वाले हैं जहां चीनी सेना के सबसे बड़े हेलीकाप्टर भी उतर सकते हैं। युद्ध की किसी आपात स्थिति में इन हेलीकाप्टरों के जरिये सैंकड़ों की संख्या में चीनी सैनिक और भारी साज सामान वहां भेजे जा सकते हैं। सीमा के इलाकों में कंक्रीट की सैन्य चौकियों भी बन चुकी हैं।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending