Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : दिलशान, संगकारा का शतक, श्रीलंका ने बनाए 332 रन

Published

on

तिलकरत्ने-दिलशान,कुमार-संगकारा,श्रीलंका,बांग्लादेश,आईसीसी-विश्व-कप-2015,लाहिरू-थिरिमान्ने

Loading

मेलबर्न | तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 161) और कुमार संगकारा (नाबाद 105) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के कम पर श्रीलंका ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 332 रन बनाए। दिलशान ने विश्व कप में श्रीलंका के लिए अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलते हुए 146 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। दूसरी ओर, अपने करियर का 400वां मैच खेल रहे संगकारा ने 76 गेंदों का सामना कर 13 चौके और एक छक्का लगाया।

श्रीलंका ने लाहिरू थिरिमान्ने (52) के रूप में अपना एकमात्र विकेट 122 के कुल योग पर गंवाया था। थिरिमान्ने ने फार्म में लौटते हुए 78 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए। उनका विकेट रुबेल हुसैन ने लिया। संगकारा और दिलशान ने दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। यह किसी भी प्रकार के आयोजन में श्रीलंका की ओर से दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले संगकारा और दिलशान ने ही 2012 में भारत के खिलाफ 200 रनों की साझेदारी की थी।

संगकारा और दिलशान ने 25.2 ओवरों की बल्लेबाजी में 8.23 के औसत से रन बटोरे। यह विश्व कप में संगकारा का दूसरा शतक है। दिलशान ने तीसरा शतक लगाया और सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन शतक लगाने वाले सनत जयसूर्या की बराबरी की। संगकारा ने अपने करियर के 400वें मैच को शतक के साथ यादगार बनाया। संगकारा के अलावा भारत के सचिन तेंदुलकर (463), श्रीलंका के जयसूर्या (445) और श्रीलंका के ही माहेला जयवर्धने (444) ने अब तक 400 या उससे अधिक मैच खेले हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (393) इस क्लब में शामिल होने की कगार पर हैं। साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल में अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले 37 साल के संगकारा एकदिवसीय मैचों में रन बनाने के लिहाज से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। संगकारा ने 13844 रन बनाए हैं। उनसे अधिक रन सिर्फ सचिन (18426) ने ही बनाए हैं।

विश्व कप की बात करें तो संगकारा सबसे अधिक मैच खेलने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। संगकारा से अघिक मैच मुथैया मुरलीधरन (40), जयसूर्या (38), जयवर्धने (36) और अरविंद डी सिल्वा (35) ने खेले हैं। संगकारा विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं। दोनों ही टीमों का विश्व कप में यह तीसरा मुकाबला है। श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड से 98 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उसने अफगानिस्तान को हराया था। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराने के बाद आस्ट्रेलिया के होने वाले मुकाबले के रद्द होने से एक अंक हासिल किया था।

मुख्य समाचार

‘एक केजीबीवी, एक खेल’ योजना से 82,120 बालिकाओं को खेल में निपुण बनाएगी योगी सरकार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली 82,120 बालिकाओं की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास तेज कर दिया है। सरकार इस उद्देश्य को ‘एक केजीबीवी, एक खेल’ योजना लागू कर साकार करेगी।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष खेल का चयन किया जाएगा, जिसमें छात्राओं को विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना से बालिकाएं खेल में निपुण होने के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास भी प्राप्त करेंगी, जिससे वे समाज में एक सशक्त पहचान बना सकेंगी।

उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में बालिकाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उभारने के उद्देश्य से ‘एक केजीबीवी, एक खेल’ योजना लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य पिछड़े और वंचित समुदायों की बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में विशेष कौशल प्रदान करना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष खेल का चयन किया जाएगा, जिसमें छात्राओं को खेल विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रत्येक जनपद के दो केजीबीवी में आरंभ की जाएगी और सफल होने पर इसे अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाएगा।

राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है उद्देश्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य केजीबीवी में अध्ययनरत 82,120 छात्राओं को खेलों में प्रशिक्षित कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। यह योजना छात्राओं को न केवल खेल किट और आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करेगी, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद और राज्य स्तर पर चयनित करने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करेगी।

विद्यालय में खेल का चयन ऐसे होगा

प्रत्येक विद्यालय में एक खेल समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें वार्डन, व्यायाम शिक्षिका, खेल प्रभारी और दो खिलाड़ी छात्राएं होंगी। यह समिति छात्राओं की रुचि और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक खेल का चयन करेगी। चयनित खेल में प्रशिक्षण देने के लिए योग्य महिला प्रशिक्षक नियुक्त की जाएगी। आवश्यकतानुसार, बाहरी खेल प्रशिक्षकों की सहायता भी ली जा सकेगी।

विशेष प्रशिक्षण और स्वास्थ्य पर रहेगा विशेष ध्यान

योजना के अंतर्गत, खेल गतिविधियों के संचालन के लिए एक निर्धारित समय सारिणी होगी, जिसमें प्रशिक्षक छात्राओं को खेल की बारीकियां सिखाएंगे। बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छात्राओं को आहार, पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर किया जाएगा।

समाज और विभागीय सहयोग लिया जाएगा

पूर्व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी बुलाकर छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को स्थानीय स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा, विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सम्मानित नागरिकों और विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया जाएगा।

खेल संघों और कॉर्पोरेट समूहों से भी लिया जाएगा सहयोग

योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खेल संघों के साथ कॉर्पोरेट समूहों से भी सहयोग लिया जाएगा। कॉर्पोरेट समूहों की मदद से छात्राओं के लिए आवश्यक खेल सामग्री और अन्य सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी।

बालिकाओं का विशेष स्थानांतरण और अभिभावकों की ली जाएगी सहमति

चयनित छात्राओं को विशेष खेल प्रशिक्षण देने के लिए तीन महीने तक नोडल केजीबीवी में रखा जाएगा। इस दौरान उनके रहने, खाने और प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था होगी। इसके बाद, छात्राओं को उनके मूल केजीबीवी में वापस भेज दिया जाएगा। छात्राओं के स्थानांतरण से पूर्व उनके अभिभावकों से सहमति ली जाएगी।

Continue Reading

Trending