Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

VALENTINE WEEK: ऐसे हुई थी ‘ROSE DAY’ मनाने की शुरुआत, ये रही ख़ास बातें

Published

on

Loading

प्यार का प्रतीक माने जाने वाले ‘वैलेंटाइन डे’ वीक की शुरुआत हो चुकी है। जैसा की हम सभी जानते है कि इस वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। इस दिन लोग गुलाब का फूल देकर सामने वाले से अपने प्यार का इजहार करते हैं। ‘रोज डे युवाओं में काफी लोकप्रिय है।

Image result for happy rose dayरोज डे मनाने की शुरुआत पश्चिमी देशों से हुई थी। हालांकि अब यह दुनिया के तकरीबन हर देश में मनाया जाता है। इसके अलावा गुजरते समय के साथ रोज डे को लेकर दुनियाभर के युवाओं में उत्सुकता बढ़ती जा रही है, इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने दिल की बात जाहिर करते हैं और अपने रिश्तों में नई ऊर्जा भरते हैं।

Related imageप्यार का प्रतीक है गुलाब-

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है, ‘रोज’ को प्यार का प्रतीक माना जाता है। जहाँ ‘रेड रोज’ को प्यार का  प्रतीक माना जाता है, वहीँ ‘येल्लो रोज’ को दोस्ती का, पिंक और पीच को प्रशंसा और वाइट  रोज को संबंधो और रिश्तो की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। तो अगर आप किसी से प्यार करते है तो उसे रेड रोज, अगर दोस्ती की शुरुआत करते है, तो उसे वाइट  रोज , किसी की प्रशंसा करते है तो उसे पिंक रोज और दोस्त को ‘येल्लो रोज’ दे सकते है। इसके बाद दिन आता है।

Image result for happy rose day

कुछ ऐसे MESSAGES जो आज के दिन में लगा देंगे चार चाँद-

  • मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
    तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
    मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
    तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं
  • प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं
    प्यार में कुछ होते हैं तो कुछ पाते हैं
    प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं
    हम तो ईएसएस गुलाब को चूमना चाहते हैं
  • Image result for happy rose day
  • चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
    मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
    यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
    मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ
  • चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
    मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
    यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
    मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ
Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending