Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘पीके’ तमिल में बनना अभी तय नहीं : कमल हासन

Published

on

Loading

विख्यात अभिनेता कमल हासन का कहना है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन की फिल्म ‘पीके’ के तमिल संस्करण में काम करने की अटकलें महज अफवाहें हैं। फिलहाल इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

हिरानी की मशहूर फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ के तमिल संस्करण में अभिनय कर चुके हासन ने कहा, “फिल्म के निर्माताओं ने अभी बस बात शुरू की है। मैं अपनी प्रोडक्शन कंपनी की अगली फिल्म के लिए मॉरीशस में हूं। किसी ने फिल्म (पीके)के तमिल संस्करण में मेरे होने की अफवाहें उड़ानी शुरू कर दी और जो करार हुआ ही नहीं, उसके बारे में अफवाहें बाहर आ गईं।”

हासन ने माना कि ‘पीके’ के रीमेक को करने से पहले उनकी कुछ मांगें हैं।

उन्होंने कहा, “मैं फिल्म शायद तभी करूं, जब मेरी कुछ मांगें मानी जाएं। अगर मैं नहीं करूंगा तो यकीनन कोई और इसे करेगा। यह एक सफल और मजेदार फिल्म है। मुझे यकीन है कि ज्यादा अभिनेता इसे करने के इच्छुक होंगे।”

हासन की आगामी तमिल फिल्म ‘पापनाशम’ हिंदी में बनने जा रही है। हिंदी संस्करण में अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म मलयालम में ‘दृश्यम’ नाम से बनी, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसे जबर्दस्त सफलता मिली थी।

हासन ने कहा, “मेरे ख्याल से अजय देवगन और निर्देशक निशीकांत कामत की एक मजेदार केमेस्ट्री बनेगी..मैं उन्हें बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”

Continue Reading

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending