ऑफ़बीट
पिता संग फेरी लगाकर बेचते थे पान मसाला, अब अरबों के घोटाले में आरोपी
नई दिल्ली। रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी द्वारा कई बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कानपुर में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। कोठारी कानपुर स्थित रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, लेकिन शायद बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि आज इतनी बड़ी कंपनी चलाने वाला ये ‘कोठारी’ कभी अपने पिता के साथ साइकिल से पान-मसाला बेचने का काम किया करता था।
जी हां। विक्रम और उनके पिता ने अपना व्यवसाय पान-मसाला बेचकर शुरू किया। खबरों के मुताबिक़, विक्रम कोठारी के पिता एक समय कानपुर में साइकिल चलाकर पान मसाला की बिक्री किया करते थे। जैसे-जैसे बाजार में ‘पान पराग’ की पकड़ मजबूत होती गई। वैसे-वैसे कोठारी ग्रुप का बिजनेस नई ऊंचाई पर पहुँचने लगा लेकिन यही उंचाई आगे चलकर कोठारी ग्रुप के बंटवारे की वजह बन गया।
पारले प्रोडक्ट के डिस्ट्रिब्यूशन को भी ले लिया-
पान-मसाले से अच्छा-ख़ासा कारोबार स्थापित करने के बाद कोठारी ग्रुप ने 60 के दशक में पारले प्रोडक्ट का कानपुर क्षेत्र का डिस्ट्रिब्यूशन ले लिया। इससे परिवार आर्थिक तौर पर और मजबूत हो गया। इस दौरान कानपुर शहर में पान मसाले का पहला ब्रैंड ‘बादशाह पसंद’ बंद हो गया। और इसी बीच ‘पान बहार’ को टक्कर देने के लिए मार्केट में ‘पान-पराग’ को लाया गया। जिसने देखते ही देखते लोगों का टेस्ट बदल दिया और तब ‘पान-पराग’ लोगों की पहली पसंद बन गया 70 के दशक की शुरुआत में 5 रुपए में 100 ग्राम मिलने वाले पान मसाले ने बाजार में खूब धूम मचाई।
लोगों के दिलोंदिमाग पर छा गया ‘पान-पराग’-
धीरे- धीरे इस पान मसाले ने देश-विदेश में ऐसी धूम मचाई कि पान मसाले का दूसरा नाम ही ‘पान पराग’ हो गया। इसके बाद पान-पराग ने खाड़ी देशों, अमेरिका और यूरोप तक अपनी धमक जमाई। व्यापार के हर दिन नई ऊंचाई छूने और लगातार बढ़ते कारोबार ने ग्रुप को बुलंदियों तक पहुंचा दिया। इस बीच ग्रुप की तरफ से पान मसाले के अलावा ‘रोटोमैक पेन’, ‘यस मिनरल वॉटर’ भी लॉन्च किया गया। इन प्रोडक्ट को भी बाजार में एक अलग पहचान हासिल हुई।
भारी कीमत बनी बंटवारे की वजह-
कहते है पैसों की लालच इंसान को अंधा बना देती है। और फिर इसकी चकाचौंध में लोगों को अपने खुद के रिश्ते दिखाई नही पड़ते। कुछ ऐसा ही हुआ कोठारी परिवार में। बिजनेस की बुलंदियों पर पहुंचे कोठारी परिवार में अचानक अनबन शुरू हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मनसुख अपने छोटे बेटे दीपक के साथ थे, तो विक्रम कोठारी दूसरी तरफ। कहते हैं कि विक्रम को ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए 1,250 करोड़ रुपये की डील हुई थी, जिसमें 750 करोड़ रुपये विक्रम को कैश भी दिए गए थे।
बंटवारे के बाद विक्रम ने यस ब्रैंड से नमकीन के अलावा ‘दम’ पान मसाला और ‘ब्रेन कंप्यूटर्स’ को बाजार में उतारा, लेकिन इनमें से किसी को भी बाजार में इसको कुछ ख़ास तवज्जो नहीं मिली। जिसके बाद दोस्तों से मशवरा कर विक्रम ने स्टॉक मार्केट और रियल एस्टेट में भारी निवेश करना शुरू किया और आशातीत सफलता हासिल की।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार