Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

शेयर बाजार : व्यापार जंग के असर से करीब 2 फीसदी रही गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर बढ़ते तनाव के गिरफ्त में आए दुनियाभर के शेयर बाजारों में इस सप्ताह निराशाजनक प्रदर्शन के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी सुस्ती छाई रही। कमजोरी के साथ सप्ताह की शुरुआत करने के बाद बीच में गिरावट पर लिवाली बढ़ने से थोड़ा सुधार आया, मगर दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक हितों के टकराव से अमेरिका, चीन और जापान समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी दो दिनों के कारोबार में भारी गिरावट आई जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के अंत में शुक्रवार को 409.73 अंकों या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 32,596.54 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 116.70 अंकों या 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह के मुकाबले सेंसेक्स में 579.46 अंक यानी 1.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 197.10 अंक यानी 1.93 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 525.02 अंकों यानी 3.24 फीसदी गिरावट के साथ 15694.11 पर और स्मालकैप सूचकांक 775.26 अंकों यानी 4.41 फीसदी की गिरावट के साथ 16801.18 पर बंद हुआ।

बीएसई सूचकांक सेंसेक्स सोमवार (19 मार्च) को 252.88 अंकों यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 32923.12 पर बंद हुआ और इसी तरह निफ्टी 100.90 अंकों के साथ 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 10094.25 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में मंगलवार और बुधवार को तेजी रही। मंगलवार को सेंसेक्स में 73.64 अंकों यानी 0.22 फीसदी की तेजी रही और यह 32996.76 पर बंद हुआ। निफ्टी 30.10 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 10124.35 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 139.42 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 33136.18 पर बंद हुआ। निफ्टी 30.90 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 10155.25 पर बंद हुआ।

गुरुवार को सेसेंक्स 129.91 अंकों यानी 0.39 फीसदी की गिराटव के साथ 33006.27 पर बंद हुआ। निफ्टी 40.50 अंकों यानी 0.40 फीसदी के साथ 10114.75 पर बंद हुआ।

अमेरिका ने चीन पर प्रौद्योगिकी चोरी का इल्जाम लगाते हुए गुरुवार को चीनी वस्तुओं के आयात पर 60 अरब डॉलर का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की। इस पर पलटवार करते हुए चीन ने भी शुक्रवार को अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर तीन अरब डॉलर का शुल्क लगाने की घोषणा कर दी। शायद 25 साल के इतिहास में दुनिया के दो बड़े व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर सबसे बड़ा टकराव पैदा हुआ है।

भारतीय शेयर बाजार पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी के मामलों की जांच के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सख्ती का भी असर रहा। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजारों में नकारात्मक रुझान देखा गया। खासतौर से रियल स्टेट और धातु कारोबारी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन इस सप्ताह निराशाजनक रहा।

Continue Reading

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending