IANS News
शेयर बाजार : व्यापार जंग के असर से करीब 2 फीसदी रही गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)
नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर बढ़ते तनाव के गिरफ्त में आए दुनियाभर के शेयर बाजारों में इस सप्ताह निराशाजनक प्रदर्शन के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी सुस्ती छाई रही। कमजोरी के साथ सप्ताह की शुरुआत करने के बाद बीच में गिरावट पर लिवाली बढ़ने से थोड़ा सुधार आया, मगर दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक हितों के टकराव से अमेरिका, चीन और जापान समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी दो दिनों के कारोबार में भारी गिरावट आई जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के अंत में शुक्रवार को 409.73 अंकों या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 32,596.54 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 116.70 अंकों या 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह के मुकाबले सेंसेक्स में 579.46 अंक यानी 1.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 197.10 अंक यानी 1.93 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 525.02 अंकों यानी 3.24 फीसदी गिरावट के साथ 15694.11 पर और स्मालकैप सूचकांक 775.26 अंकों यानी 4.41 फीसदी की गिरावट के साथ 16801.18 पर बंद हुआ।
बीएसई सूचकांक सेंसेक्स सोमवार (19 मार्च) को 252.88 अंकों यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 32923.12 पर बंद हुआ और इसी तरह निफ्टी 100.90 अंकों के साथ 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 10094.25 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में मंगलवार और बुधवार को तेजी रही। मंगलवार को सेंसेक्स में 73.64 अंकों यानी 0.22 फीसदी की तेजी रही और यह 32996.76 पर बंद हुआ। निफ्टी 30.10 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 10124.35 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 139.42 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 33136.18 पर बंद हुआ। निफ्टी 30.90 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 10155.25 पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेसेंक्स 129.91 अंकों यानी 0.39 फीसदी की गिराटव के साथ 33006.27 पर बंद हुआ। निफ्टी 40.50 अंकों यानी 0.40 फीसदी के साथ 10114.75 पर बंद हुआ।
अमेरिका ने चीन पर प्रौद्योगिकी चोरी का इल्जाम लगाते हुए गुरुवार को चीनी वस्तुओं के आयात पर 60 अरब डॉलर का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की। इस पर पलटवार करते हुए चीन ने भी शुक्रवार को अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर तीन अरब डॉलर का शुल्क लगाने की घोषणा कर दी। शायद 25 साल के इतिहास में दुनिया के दो बड़े व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर सबसे बड़ा टकराव पैदा हुआ है।
भारतीय शेयर बाजार पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी के मामलों की जांच के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सख्ती का भी असर रहा। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजारों में नकारात्मक रुझान देखा गया। खासतौर से रियल स्टेट और धातु कारोबारी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन इस सप्ताह निराशाजनक रहा।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार