Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सांसद के घर समेत 42 जगहों पर सीबीआई छापे

Published

on

CBI-Raid

Loading

कोलकाता/अगरतला। करोड़ों रुपयों के चिटफंड घोटाला मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कोलकाता की चिटफंड कंपनी रोज वैली समूह के देशभर में स्थित 43 दफ्तरों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने साथ ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल के घर पर भी छापेमारी की। लोकसभा में तापस पॉल कृष्णानगर का प्रतिनिधित्व करते हैं। तापस समूह के पूर्व निदेशक हैं और वह बाजार नियामक सेबी, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यलय (एसएफआईओ) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी कई केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं।

मामले की जारी जांच के संबंध में पूरे देश में 43 जगहों पर छापेमारी की गई है, जिसमें पश्चिम बंगाल में 27 स्थानों पर, त्रिपुरा में सात, असम, ओडिशा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक स्थान पर छापे डाले गए हैं।” सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “दफ्तरों के अलावा रोज वैली समूह के प्रमुख गौतम कुंडू, समूह के प्रबंध निदेशक शिबमॉय दत्ता और समूह के तत्कालीन निदेशक अबीर कुंडू, रामलाल गोस्वामी, अशोक कुमार साह और मौजूदा लोकसभा सांसद तापस पॉल के घरों पर भी छापेमारी की गई।”

सीबीआई के एक दल ने कई घंटों तक पाल के घर पर छापेमारी की। समूह के प्रमुख गौतम कुंडू ने कहा था कि तापस पॉल समूह के फिल्म प्रभाग के निदेशक थे। कुंडू से प्रवर्तन निदेशालय ने तीन फरवरी को पूछताछ की थी। सीबीआई के विशेष दलों ने छापेमारी के दौरान त्रिपुरा में कई अहम आधिकारिक दस्तावेज बरामद किए हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, “सीबीआई ने रोज वैली समूह के 12 कर्मचारियों से पूछताछ की, साथ ही जांच एजेंसी जब्त किए गए दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।” कोलकाता में शिबमॉय दत्ता ने कहा कि कंपनी सीबीआई का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने हालांकि निवेशकों से कहा कि कंपनी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। दत्ता ने कहा, “इस समय जब कंपनियां लोगों के विश्वास को बरकरार नहीं रख पा रही हैं, और बंद हो रही हैं, हमने अपने सभी दफ्तर खोले हुए हैं और उनमें विधिवत काम चल रहा है।”

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 2013 में बंगाल में पोंजी योजनाओं में 73 कंपनियों को शामिल बताया था जिनमें रोज वैली भी शामिल थी। आरोप है कि कंपनी ने बंगाल, त्रिपुरा, असम, ओडिशा, त्रिपुरा और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में अपनी शाखाओं के माध्यम से अवैध रूप से 15,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आवश्यक मंजूरी के बिना सामूहिक निवेश योजना चलाने का दोषी पाए जाने पर बाजार नियामक सेबी ने जून 2014 में कंपनी को आदेश दिया था कि वह निवेशकों का पैसा वापस कर दे साथ ही कंपनी के प्रतिभूति बाजार तक पहुंचने पर रोक लगा दी थी। सेबी ने कंपनी को चेताया था कि अगर वह निवेशकों का पैसा लौटाने में असमर्थ रहती है तो कुर्की और वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर 2014 में समूह के 2,631 बैंक खातों की कुर्की की थी जिनमें 295 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं 25 फरवरी को अदालत के आदेश के बाद ओडिशा में समूह की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया था। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पिछले साल दिसंबर में राज्य सभा में कहा था कि रोज वैली समूह ने निवेशकों से लगभग 15,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने पिछले माह राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में कहा था कि शारदा समूह और रोज वैली समूह ने अवैध रूप से 12,470 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सिन्हा के अनुसार, जांच में सामने आया है कि रोज वैली समूह ने निवेशकों से 10,281 करोड़ रुपये, जबकि शारदा समूह की कंपनियों ने 2,459 करोड़ रुपये जुटाए हैं। शारदा समूह की कंपनियों की जानकारी जुटाते समय रोज वैली समूह प्रकाश में आई था। यह समूह आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर का भी प्रायोजक था।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending