Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

काला हिरण शिकार मामलाः सलमान की जमानत पर आज होगी सुनवाई

Published

on

Loading

जोधपुर। बॉलीवुड के दबंग खान को काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने गुरुवार को 5 साल की सजा सुनाई। साथ ही सलमान पर 10 हजार रु.का जु्र्माना भी ठोका है। वहीं सलमान खान के वकील के अनुसार तीन साल से अधिक की सजा होने के चलते उन्हें को तुरंत बेल नहीं मिल पाई। वहीं वकीलों ने सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दायर की है, जिसे गुरुवार को जज ने सुनने से इनकार कर दिया। वहीं अब आज शुक्रवार सुबह 10.30 बजे इस मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में होगी।

सलमान को अगर कोर्ट ने जमानत दे दी तब तो ठीक नहीं तो उन्हें दो-तीन दिन और जेल में काटना पड़ेगा, क्योंकि अब सोमवार से पहले किसी भी अदालत में अर्जी दाखिल नहीं की जा सकेगी। सलमान खान को काले हिरण मामले में कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है।

200 पन्नों के फैसले में उनको 5 साल की सजा के साथ 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। सलमान को जोधपुर जेल में बाबा आसाराम के पास वाले बैरक नंबर 1 में रखा जाएगा। वहीं सलमान की जमानत याचिका पर डीजे कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया।

जब कोर्ट ने सलमान खान को पहले 2 साल की सजा सुनाई तो सलमान भावुक हो उठे। ऐसे मौके पर उनकी बहन अलवीरा ने उन्हें संभाला और उन्हें एंटी डिप्रेशन की दवा दी। बता दें कि अक्सर जब भी सलमान पर कोई संकट आत है तो उनकी बहन अलवीरा हमेशा उनके साथ नजर आती हैं।

जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह पर आरोप था कि उन्होंने 1 और 2 अक्टूबर 1998 को जोधपुर में देर रात लूणी थाना के पास कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था।

इस मामले में पेश किए गए गवाहों ने कोर्ट को बताया था कि सलमान ने हिरणों का शिकार किया तो उस समय ये सभी आरोपी जिप्सी गाड़ी में सवार थे। उन्होंने बताया कि जिप्सी में मौजूद सभी सितारों ने सलमान को शिकार करने के लिए उकसाया था, जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर गांव के सभी लोग वहां एकत्र हो गए थे। उनके आने के बाद सलमान खान गाड़ी लेकर भाग गए थे और दोनों हिरण वहीं पड़े थे।

आपको यह भी बता दें, इस मामले में सलमान खान के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 में आरोप लगाए गए है। वहीं सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली व दुष्यंत सिंह के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/52 और आईपीसी की धारा 149 के तहत आरोप लगाते हुए सजा देने की मांग की गई थी।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending