नेशनल
बीजेपी का आरोप, राहुल गांधी ने ‘वंदेमातरम’ संग किया ऐसा सुलूक
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक नए विवाद में घिर गए हैं। भाजपा ने राहुल पर राष्ट्रीय गीत ‘वंदेमातरम’ का अपमान करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि कर्नाटक के बंटवाल में एक रैली के दौरान राहुल ने ‘वंदेमातरम’ को महज एक लाइन में खत्म करने के निर्देश दिए।
वीडियो में दिखाया गया है कि रैली के दौरान राहुल सीएम सिद्दारमैया के साथ मंच पर बैठे हैं। उनके साथ एआईसीसी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी बैठे हैं। राहुल ‘वंदेमातरम’ शुरू होने पर अपनी घड़ी की तरफ देखते हुए वेणुगोपाल को कुछ इशारा करते हैं। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गायक से कहता है कि वह इसे एक लाइन में सीमित कर दे। हालांकि यह वीडियो पूरा नहीं है और न ही इसकी सत्यता की पुष्टि हो सकी है।
भाजपा ने इसके लिए राहुल की आलोचना करते हुए कहा कि उनके मन में राष्ट्रगीत के लिए सम्मान नहीं है, जबकि कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया है।
पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर ट्वीट के जरिए राहुल पर निशाना साधा। पात्रा ने कहा कि कर्नाटक की एक रैली में राहुल का ‘वंदेमातरम’ पर हक जताने का तरीका भयभीत करने वाला है। वह सोचते हैं कि यह देश उनके परिवार की संपत्ति है। इसलिए वह राष्ट्रगीत में भी बदलाव का अधिकार रखते हैं।
Rahul Gandhi directs to cut Vande Mataram to a single line during a public rally in Karnataka ..now this is why we call Him “Sahzada” ..His sense of entitlement is appalling..thinks this country is family property..can at his wish amend the National Song? https://t.co/aqQHP7CRpn
— Sambit Patra (@sambitswaraj) 27 April 2018
हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने वीडियो को पूरी तरह झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ज्यादा ‘वंदेमातरम’ में कौन विश्वास कर सकता है? ‘वंदेमातरम’ तो कांग्रेस के अधिवेशन में 1896 से गाया जा रहा है। हमारा हर सत्र ‘वंदेमातरम’ से शुरू होता है और राष्ट्रगान से खत्म होता है। वे (बीजेपी) हमें ‘वंदेमातरम’ का पाठ पढ़ा रहे हैं? यह तो न उनके दफ्तर में गाया जाता है और न ही आरएसएस मुख्यालय में।’
नेशनल
हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”
राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”
हिंदू सोया हुआ है
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी