Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

IAS टीना डाबी ने पति अतहर के साथ किया लुंगी डांस, तस्वीरें सोशल मीडिया पर ‘वायरल’

Published

on

Loading

आईएएस टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने पति अतहर के साथ लुंगी डांस करती नजर आ रही हैं। साल  2015 में टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था।

All ready for Telugu Dance! ???????. Picture Credit: @devchoudhary1

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

टीना डाबी और अतहब दोनों लुंगी पहने नजर हुए आ रहे हैं। इस फोटो पर कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं और काफी कॉमेंट्स भी आ रहे हैं। टीना डाबी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ऑल रेडी फॉर तेलगु डांस…

#TeleguDance #LastfewDaysinLBSNAA #CulturalPerformance

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

टीना डाबी को ट्रैवल करना बेहद पसंद है औऱ वह कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं। टीना अपने पति अतहर के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज़ अपलोड करती रहती हैं।

At Tower of London.

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के एक कार्यक्रम में 11 मई 2015 को दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों प्यार में पड़ गए। कई लोगों ने दोनों के प्यार के बारे में कहा कि अतहर भले ही यूपीएससी में टॉप करने से रह गए, लेकिन उन्होंने डाबी का दिल जीत लिया।

टीना डाबी ने 24 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। डाबी और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अफसर हैं। 2015 की यूपीएसएसी टॉपर टीना डाबी ने रनरअप रहे कश्मीरी युवक अतहर आमिर उल शफी खान से हाल ही में शादी की थी।

डाबी ने एक बार अतहर के बारे में कहा था, मुझे उससे पहली नजर में ही प्यार हो गया था। हालांकि, अलग धर्मों से होने की वजह से कई लोगों ने कपल के शादी करने के फैसले की आलोचना भी की थी। एक बार डाबी ने कहा था कि जब वह अपने बारे में खबरों में पढ़ती हैं तो काफी डिस्टर्ब हो जाती हैं।

At the iconic London Eye!

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

टीना ने एक बार अपनी शादी के बारे में कहा था- “एक स्वतंत्र सोच रखने वाली महिला होने के नाते वह किन्हीं चीजों को चुन सकती हैं। वे और आमिर एक-दूसरे की पसंद बनकर बेहद खुश हैं।”

Training Program begins! Busy Monday!

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

At Buckingham Palace. ???

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

Zumba Dance! #JaanuMeriJaan #CulturalNight #LBSNAA #IASLife

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending