मुख्य समाचार
आंचलिक विज्ञान नगरी ने आयोजित की तोड़-फोड़ के जोड़ की कार्यशाला
लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ एवं इन्नोवेशन सेन्टर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 ने एक साथ मिलकर तोड़-फोड़ के जोड़ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसी कड़ी में 20 एवं 21 मार्च को चौथी कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में महात्मा ज्योतिबा राव फूले राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति इण्टर कालेज एवं राजकीय उ0प्र0 सैनिक इण्टर कालेज के लगभग सौ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नवाचार कार्यशाला के चौथे कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरूआत आचंलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक उमेश कुमार द्वारा एक विज्ञान व्याख्यान के साथ हुई। इस विज्ञान व्याख्यान में नवाचार क्या होता है, किसको कहते हैं, उसकी उपलब्धियाँ व प्रकार के बारे में रोशनी डाली गई।
इसके अलावा नवाचार का दैनिक जीवन, प्रौद्योगिकी/ शिक्षण संस्थाओं, समाज व औद्योगिक क्षेत्र में इसके महत्व पर भी रोशनी डाली गयी। इसके उपरान्त प्राकृतिक जल-शीतक, बुनाई के क्षेत्र में नवाचार, मच्छरों को नष्ट करने वाला सौर ऊर्जा पर आधारित उपकरण, पकाने वाला बहुउद्देश्यीय बर्तन, पानी में तैरती हुई साबुन, बिना बिजली का फ्रिज, गैस से चलने वाली इस्तरी (प्रेस), चालक रहित कार व दृष्टिविहीनों के लिए प्रिंटर जैसे नवाचारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 के संयुक्त निदेशक डा0 डी0के0 श्रीवास्तव ने तोड़-फोड़ के जोड कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में नवप्रवर्तन का विकास उत्पन्न करने पर एक विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे अच्छे श्रोता होते हैं और वे अच्छे समीक्षक बन सकते हैं। अपने व्याख्यान में उन्होंने इस बात पर बल दिया कि युवाओं का दिमाग नवप्रवर्तन उत्पन्न करने हेतु विकसित करना चाहिए जिससे कि वे आने वाले समय में हमारे राष्ट्र को आगे ले जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वतंत्र वातावरण में सृजनात्मकता कार्य कर सकते हैं।
जिज्ञासा फाण्डेशन के संस्थापक सचिव मनीष पाठक ने विद्यार्थियों को बताया कि वैज्ञानिक एवं तकनीकी मनोवृत्ति का व्यवहारिक रूप से विस्तार कैसे किया जा सकता है। उन्होंने जोर दिया कि तोड़-फोड़ के जोड़ कार्यशालाएं विद्यार्थियों को अमूल्य सीख प्रदान कर सकती हैं।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियो ने खिलौने, मैकेनिकल औजार, घरेलू उपकरणो आदि को पूरी तरह से खोलकर उनकी कार्यप्रणालियो को समझा। इसके पश्चात प्रतिभागियों ने अपने नवविचारो को विशेषज्ञो के साथ साझा किया एवं आंचलिक विज्ञान नगरी द्वारा विकसित की गई नई किटों का भी प्रदर्शन इसमें किया गया। कार्यशाला के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियो को कार्यशाला का प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा