Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Video: एक ऐसी श्रद्धांजलि सभा जहां श्रद्धा सुमन की जगह अर्पित हो रही फुहड़ता, वीडियो देखें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा आयोजन किसी नेता के लिए या धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि एक दिवंगत बुजुर्ग दंपत्ति की श्रद्धांजलि सभा है। यह वीडियो रजा खान नाम की एक फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया गया है। मामला कहां का है ये तो पता नहीं चल पा रहा है लेकिन एक बात वीडियो में साफ तौर पर देखी जा सकती है कि श्रद्धांजलि सभा में बॉलीवुड फिल्म ‘वॉन्टेड’ के गाने पर एक डांसर मंच पर जमकर थिरक रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस जगह पर डांसर नाचती हुई दिखाई दे रही है उसके ठीक पीछे बुजुर्ग दंपति के लिए समर्पित आयोजन का बैनर दिखाई दे रहा है, जिस पर साफ-साफ श्रद्धांजलि सभा लिखा हुआ। वीडियो देखें,

Height of shradhanjali Never seen before in my life ..such a great Shradhanjali ???

Gepostet von Raza Khan am Dienstag, 26. Juni 2018

Continue Reading

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending