मुख्य समाचार
पाकिस्तान तो सुधरने से रहा
नई दिल्ली। कहते हैं कि कुत्ते की पूंछ को बारह साल किसी नलकी में रखो, निकालोगे तो भी टेढ़ी की टेढ़ी ही रहेगी, कुछ ऐसा ही हाल हमारे पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान का है। कितना भी समझा लो, वार्ताओं का दौर पर दौर चला लो पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं। पिछले दिनों घाटी के सांबा और कठुआ जिलों में लगातार दो दिन हुए आतंकी हमले इस बात का प्रमाण हैं कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता।
यहां तक कि इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी विधानसभा में पाकिस्तान से आतंकियों पर लगाम लगाने का कड़ा संदेश दिया, जबकि शपथ लेने के बाद सईद ने ही पाकिस्तान के पक्ष में विवादित बयान देकर पूरे देश में हलचल मचा दी थी।
यहां एक बात का जिक्र और जरूरी है, जिस अलगाववादी मर्सरत आलम को रिहा करने को लेकर पूरे देश में बवाल मचा, यहां तक कि जम्मू–कश्मीर की भाजपा-पीडीपी गठबंधन की सरकार भी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही थी उसी मर्सरत आलम को पाकिस्तान दिवस पर शामिल होने का न्योता भेजकर पाकिस्तान ने एकबार फिर भारत को चिढ़ाने का काम किया है।
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित लगातार घाटी के अलगाववादियों के संपर्क में रहते हैं, जिसे किसी भी लिहाज से भारत-पाक रिश्तों के लिए अच्छा कदम नहीं कहा जा सकता। पाकिस्तान को यह बात अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की पाकिस्तान की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हो सकती।
इस संदर्भ में पाकिस्तान दिवस पर भारत की ओर से दिया गया संदेश समीचीन है जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण के बीच ही पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की जा सकती है। भारत सरकार का यह कथन भी सराहनीय है कि हुर्रियत नेताओं से पाकिस्तान की बातचीत के बावजूद भी उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि हमारे बीच किसी तीसरे की गुंजाइश नहीं है और सभी द्विपक्षीय वार्ता सिर्फ शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के तहत ही हो सकता है।
भारत को शठे शाठ्यम समाचरेत की नीति पर चलते हुए पाकिस्तान को इसी तरह के कड़े संदेश देने की जरूरत है। पाकिस्तान सिर्फ इसी तरह की भाषा समझ सकता है। उससे किसी तरह की नरमी दिखलाए जाने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर को मुद्दा बनाए जाने के खिलाफ सभी भारतीय राजनैतिक दलों को भी आपसी मतभेद त्यागकर एकजुट होने की जरूरत है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है। पाकिस्तान कश्मीर सीमा से घुसपैठ की कोशिश लगातार करता आ रहा है ऐसे में बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए और पाक की नापाक कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। आखिर धरती का स्वर्ग हमारा ही तो है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव