मनोरंजन
एआईएफडब्ल्यू के ग्रैंड फिनाले में डिजाइनरों ने दिखाया जलवा
यहां दिल्ली में आयोजित 25वें अमेजन इंडिया फैशन सप्ताह (एआईएफडब्ल्यू) के गै्रंड फिनाले में राघवेंद्र राठौर, रितु कुमार, रोहित बाल और सब्यसाची मुखर्जी जैसे डिजाइनरों के डिजाइनर परिधानों के जरिए भारत की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन के साथ संगीत, नृत्य नाटकों ने समां बांधा।
डिजाइनरों को ‘भारत का शिल्प’ विषय दिया गया था, जिसे उन्होंने अपने डिजाइनों में उतारा। आईएफडब्ल्यू का समापन समारोह रविवार को प्रगति मैदान में आयोजित हुआ।
समापन समारोह में अब्राहम एंड ठाकुर, राठौर, रीना ढाका, रितु कुमार, मनीष अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, राजेश प्रताप सिंह और वेंडल रोड्रिक्स जैसी फैशन जगत की जानमानी हस्तियां एक साथ मौजूद थीं।
समारोह में अमित अग्रवाल, अनामिका खन्ना, अनीत अरोड़ा, अंजू मोदी, आशीष सोना, गौरव गुप्ता, जे.जे. वलय, मनीषा जयसिंह, नम्रता जोशीपुरा, पंकज और निधि, तरुण तहिलयानी और वरुण बहल ने भी अपने संग्रह प्रस्तुत किए।
शो में भारतीय, पश्चिमी और फ्यूजन शैली के संग्रह थे, इनमें सूट, लहंगे, जंपसूट, गाउन, साड़ियां, शेरवानी, स्कर्ट के संग्रह शामिल थे।
समापन समारोह में ग्संगीतकारों ने ‘छाप तिलक सब छीनी’, ‘दिल करे देखता रहूं’, ‘इश्क नचाया’ और ‘पधारो म्हारे देश’ जैसे गानों से दर्शकों को मुग्ध कर दिया।
शो की शुरुआत रॉड्रिक्स के संग्रह के प्रदर्शन से हई।
डिजाइनर जोड़ी पंकज और निधि ने अपने परिधानों में फ्लोरल एप्लीक काम का ज्यामितीय संस्करण प्रयोग किया। बहल के संग्रह में पारंपरिक परिधानों में जरदोजी का भारी काम दिखा।
रितु कुमार ने अनारकली टोपी के साथ अनारकली शैली का संग्रह प्रस्तुत किया।
रोड्रिक्स ने समारोह में आने के लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया।
इस द्विवार्षिक कार्यक्रमों में सामंत चौहान, सोनम दुबाल, पूनम भगत और मालिनी रमानी जैसे डिजाइनरों ने आने वाले मौसम के लिए संग्रह प्रस्तुत किए।
—
प्रादेशिक
5 करोड़ दो या फिर मंदिर जाकर माफी मांगों, सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
धमकी में कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।”फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी