Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कैमरन ने की अमेरिकी नागरिक की हत्या की निंदा

Published

on

Loading

लंदन| ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अमेरिकी सहायताकर्मी अब्दुल-रहमान कासिग का सिर कलम किए जाने की घटना के लिए सुन्नी चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) की कड़ी निंदा की। कैमरन ने एक बयान में कहा, “आईएस ने एक दयालु इंसान की जिस निर्दयता से हत्या की, यह आतंकवादियों के बुराई के गर्त में जाने का संकेत है।”

उन्होंने कासिग सहित 12 लोगों का सिर कलम किए जाने की घटना का हवाला देते हुए कहा, “लोगों का सिर कलम करने की घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि यह संगठन भ्रष्ट है।”

इंटरनेट पर रविवार को पोस्ट की गई एक वीडियो फुटेज में 26 वर्षीय अमेरिकी सहायता कर्मी अब्दुल-रहमान कासिग का कथित रूप से आईएस आतंकवादियों द्वारा सिर कलम करते हुए दिखाया गया है।

कासिग को आतंकवादियों ने पिछले साल अक्टूबर में पूर्वी सीरिया से अगवा किया था, जहां वह सीरियाई एवं लेबनानी सहायता समूहों के साथ काम कर रहा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कैमरन ने कहा, “आईएस द्वारा सिर कलम किए गए दूसरे लोगों की तरह कासिग भी निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद के लिए वहां गया था।”

उन्होंने कहा, “अब्दुल-रहमान कासिग के परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है।”

Also, some bios college essays for sale will begin in present tense, but then end in past
Continue Reading

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending