Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अमित-राजनाथ करेंगे बिहार में चुनावी प्रचार का आगाज, ‘खामोश’ किए गए शॉटगन

Published

on

amitshah-rajnath

Loading

पटना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। गांधी मैदान में आयोजित होने वाले भाजपा के ‘विराट कार्यकर्ता समागम’ को दोनों नेता संबोधित करेंगे। आश्चर्यजनक यह है कि इस रैली में वरिष्ठ भाजपा नेता और स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को किनारे कर दिया गया है और उन्हें रैली में बुलाया भी नहीं गया। बैनरों-पोस्टरों में भी शत्रुघ्न सिन्हा का नाम गायब है। सिन्हा को किनारे किए जाने पर भाजपा नेताओं ने खामोशी ओढ़ रखी है।

इस समागम में दो लाख कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। समागम को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि शाह दोपहर 12 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से सीधे वह सम्मेलन स्थल जाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉ़ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पार आयोजित यह समागम कई मायनों में अलग होगी। जनता दल परिवार के विलय की खबर के बीच इस समागम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस रैली में पार्टी के प्रदेश के सभी प्रमुख नेता और बिहार भाजपा से जुड़े केन्द्रीय मंत्री, सांसद और विधायक व विधान पार्षद भाग लेंगे। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे।

हालांकि इस रैली की खास बात यह है कि इसमें स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा हिस्सा नहीं लेंगे। बैनरों-पोस्टरों तक में स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम गायब रहा। अपनी ही पार्टी में उपेक्षित किए जाने पर अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी नाराज हैं। इसका सबूत दो दिन पहले दिए गए उनके एक इंटरव्यू में भी झलका। उन्होंने कहा कि भाजपा में कई लोगों को उनसे घबराहट है इसलिए पार्टी में उनका पूरा इस्तेमाल नहीं किया जाता। रैली के लिए न्योता न मिलने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के भीतर की बात है। बुलावा आया या नहीं, निमंत्रण आया या नहीं आया। किन कारणों से नहीं बुलाया, प्रचार में नहीं प्रसार में नहीं ये सब देख रहा हूं, लेकिन ये सब परिवार के भीतर की बात है। बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी से जब इस बारे में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि अगर कोई त्रुटि हुई है तो इसको देखा जाएगा। जहां तक पोस्टर लगाने की बात है तो पोस्टर पार्टी नहीं लगाती है, सब खुद लगवाते हैं।

इस सारे प्रकरण पर जदयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुटकी लेने से नहीं चूके। उन्होंने कहा जब भाजपा अपने नेता शत्रुघ्न सिन्हा की उपेक्षा कर रही है तो कार्यकर्ताओं का सम्मान कैसे करेगी? नीतीश ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए अंबेडकर के नाम का भी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। नीतीश ने कहा कि ये फर्जी लोग हैं, जो अंबेडकर की विरासत को हथियाने में लगे हुए हैं।

इधर, रैली को लेकर गांधी मैदान सहित पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गांधी मैदान और इसके आसपास के क्षेत्रों में 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मैदान में 10 स्थानों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending