प्रादेशिक
कोरोना पर जीत की ओर बढ़ रहा यूपी, योगी सरकार की 3टी नीति से लगातार कम हो रहे हैं केस
लखनऊ। कोरोना पर जीत की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश रोज नए मुकाम हासिल कर रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में केवल 96 नए केस ही सामने आए हैं। 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में यूपी मॉडल से कोरोना समाप्ति की ओर पहुंच चुका है। यहां नए केसों की संख्या 100 से भी कम हो गई है, जबकि दूसरे राज्यों और कई देशों में रोज यूपी से कई गुना ज्यादा नए केस आ रहे हैं। यूपी से आधी या फिर एक तिहाई आबादी वाले राज्यों में हजारों की संख्या में रोज नए केस मिल रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में केरल में 12,220, महाराष्ट्र में 8,535, तमिलनाडु में 2775, आंध्र प्रदेश में 2665 और ओडिशा में 2282 नए केस आए हैं।
सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के बाद भी कोरोना की दूसरी लहर पर तेजी से नियंत्रण करने में यूपी ने बड़ी सफलता पाई है। करीब सवा 02 माह से रोज केस घट रहे हैं। यूपी में कुल एक्टिव केस घटकर 1576 तक पहुंच चुके हैं। बेहतर कोविड प्रबंधन की वजह से यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,28,866 नमूनों की जांच की गई है और और 112 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी और कुल पॉजिटिविटी दर 2.81 फीसदी हो गई है।
यूपी की एक तिहाई जनसंख्या वाले कई राज्य टीकाकरण में भी पीछे
यूपी में सर्वाधिक 3 करोड़ से अधिक लोगों को पहला डोज लग चुका है जबकि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाड़, आंध्र प्रदेश और ओडिसा में टीकाकरण में भी काफी पीछे हैं। इन सभी राज्यों की जनसंख्या उत्तर प्रदेश से एक तिहाई होने के बावजूद भी यहां कोविड पर नियंत्रण की गति काफी धीमी है। गौरतलब है कि यूपी ने 11 जुलाई तक सर्वाधिक नमूनों 6,08,45,909 की जांच की और लोगों को रिकॉर्ड कुल 3,71,82,293 डोज टीके के लगाए गये। 18 साल से अधिक के लोगों को 1,30,23,133 और 45 साल से अधिक के लोगों को 2,08,47,931 डोज टीके के लगे हैं।
बेहतर कोविड प्रबंधन से यूपी रोज पा रहा नई सफलता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण का नतीजा है कि आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यूपी कुल सक्रिय मामलों में देश में 21 वें नंबर पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में केस न्यूनतम होने के बावजूद जांच बढ़ रही है और सर्वाधिक टीका भी लगाया जा रहा है। सर्वाधिक जांच और टीका लगाने वाले उत्तर प्रदेश में कासगंज, अलीगढ़ और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 42 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। 31 जिलों में एक और दो जिले में दो अंकों में नए केस ही सामने आए हैं। जबकि दूसरे राज्यों में यूपी से कई गुना ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव