प्रादेशिक
अपमान से बिफरे पति ने की पत्नी की हत्या
हैदराबाद| हैदराबाद में एक व्यवसायी को पत्नी का गला घोंट कर मारने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। मृतक पूर्व विमान परिचारिका थी और उसने आरोपी को खाना परोसने से इंकार कर दिया था। हैदराबाद पुलिस ने व्यापारी सचिन उप्पल और उसके मित्र राकेश को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपराध रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया था।
सचिन से लगातार तीन दिनों से पूछताछ की जा रही थी और अंतत: उसने स्वीकारा कि उसने रविवार रात रामनाथपुर स्थित उसके फ्लैट में रीतु सरीन (28) की तकिए से दम घोट कर जान ले ली।
दोनों ने 2013 में शादी की थी और उनका पांच महीने का बेटा भी है।
पुलिस के अनुसार, सचिन और राकेश ने शराब पी रखी थी और वे बिरयानी लेकर घर आए थे।
रीतु टीवी देख रही थी और उसने भोजन परोसने से इंकार कर दिया।
सचिन ने टीवी का रिमोट छोन लिया और चैनल बदल दिया। दोनों के बीच राकेश की उपस्थिति में बहस हुई।
दोस्त के सामने अपमानित महसूस किए जाने पर सचिन ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा। उसने राकेश को चले जाने को कहा। घर को अंदर से बंद करने के बाद उसने गला दबा उसकी जान ले ली।
राकेश, जो फ्लैट के बाहर था, उसने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। सचिन ने इसके बाद रीतु के रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि वह बेहोश हो गई है।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सचिन ने पुलिस को शुरुआत में बताया था कि उसने सिर्फ थप्पड़ मारा था, जिससे रहस्य बरकरार था। उसने कहा कि रीतु ने संभवत: आत्महत्या कर ली है।
फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मंगलवार को दूसरी बार ऑटोप्सी की, क्योंकि पहले में उसकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया था।
इधर, झारखंड में रहने वाले रीतु के मातापिता ने दहेज के लिए बेटी के मारे जाने का आरोप लगाया है।
रीतु की मां उजाला सरीन ने कहा, “उसने अपने बच्चे के सामने रीतु की जान ले ली। उसे कठोर दंड देना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि सचिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था और उस पर जमशेदपुर में उसकी पारिवारिक संपत्ति में हिस्सा मांगने का दबाव बना रहा था।
उसने रीतु की जेट एयरवेज की नौकरी भी छुड़वा दी थी और कंपनी की तरफ से मिला सारा पैसा भी रख लिया था।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म27 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद46 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल7 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी