Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पड़ोसी देश में भी UPI को बढ़ावा, जी-20 बैठक से पहले भारत-बांग्लादेश में तीन समझौते

Published

on

PM Modi met Sheikh Hasina before G-20 meeting

Loading

नई दिल्ली। जी-20 बैठक से पहले ही भारत के साथ कई देशों के रिश्ते गहरे होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इनमें एक नाम बांग्लादेश का भी है, जिसकी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया और दोनों देशों के सहयोग में विविधता लाने पर बातचीत की।

बताया गया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। इनमें एक MoU दोनों देशों के बीच डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने से जुड़ा है।

विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक रिलीज में बताया कि भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) और बांग्लादेश के बैंक के बीच डिजिटल पेमेंट ढांचे में सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर हुए। गौरतलब है कि भारत में NPCI ही UPI (Unified Payments Interface) पेमेंट के ढांचे के लिए जिम्मेदार संस्था है।

इन दो समझौता ज्ञापनों पर भी हुए हस्ताक्षर

इसके अलावा भारत-बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (CEP) 2023-25 पर भी हस्ताक्षर हुए। इसके तहत दोनों देशों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा तीसरा MoU भारत कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और बांग्लादेश कृषि अनुसंधान परिषद (BARC) के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हुआ।

पीएम मोदी ने की शेख हसीना से मुलाकात

इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम जी20 शिखर सम्मेलन से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर बातचीत की और कनेक्टिविटी (संपर्क) के अलावा वाणिज्यिक संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक विचार-विमर्श किया। मोदी ने कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है। कनेक्टिविटी, वाणिज्यिक जुड़ाव समेत अन्य मुद्दों पर हमारी बातचीत हुई।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत की। वे कनेक्टिविटी, संस्कृति, लोगों के आपसी संपर्क सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए।’’

जी-20 के लिए जुटे हैं कई देशों के नेता

मोदी और हसीना के बीच यह मुलाकात जी-20 बैठक से एक दिन पहले हुई है। जी-20 नेता यहां नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

जी20 अध्यक्ष के रूप में भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending