Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

यूपी में आतंकी घुसपैठ की आंशका, 7 जिलों में अलर्ट

Published

on

India_nepal_border

Loading

लखनऊ। नेपाल में आया विनाशकारी भूकंप भारत के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। यूपी में नेपाल से सटे सात जिलों में राहत के नाम पर आतंकी घुसपैठ की आशंका को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच और पीलीभीत हैं। राहत पहुंचाने के नाम पर नेपाल की सीमा पर आवाजाही बढ़ने के बाद से ही खुफिया ब्यूरो (आईबी) की तरफ से यूपी पुलिस को यह जानकारी भेजी गई है।

आईबी के सूत्रों के अनुसार, राहत पहुंचाने की आड़ में आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए घुसपैठ कर सकते हैं। इसके मद्देनजर उप्र के पुलिस महानिदेशक ने नेपाल से सटे सात जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। भूकंप की वजह से नेपाल बॉर्डर पर इस समय अफरातफरी की स्थिति है। ऐसे में पूरी सख्ती से जांच भी नहीं हो पा रही है। सरकारी अमला राहत पहुंचाने में लगा हुआ है। सरकार की भी यही कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री नेपाल भेजी जाए।

आईबी के सूत्रों ने उप्र पुलिस को आगाह किया है कि इसी अफरा-तफरी के माहौल का फायदा उठाकर आतंकी खुली सीमाओं से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आईबी से सूचना मिलने के बाद उप्र के सात जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस), रामकुमार ने बताया कि नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ ही एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इनके द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की आशंका सता रही है कि सीमा पर अफरा-तफरी के माहौल का फायदा उठाकर इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) या फिर पाकिस्तान में प्रशिक्षण पा चुके स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के गुर्गे सीमा पार कर उप्र और बिहार में तबाही की साजिश रच सकते हैं।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending