अन्तर्राष्ट्रीय
कश्मीर में हिरासत में लिए गए शीर्ष अलगाववादी नेता
श्रीनगर| कश्मीर घाटी में लगभग सभी शीर्ष अलगाववादी नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है अथवा उन्हें घर में नजरबंद रखा गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसा उन्हें शुक्रवार की रैलियों को संबोधित करने से रोकने के लिए किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा कि जिन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है उनमें सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, मोहम्मद यासीन मलिक, नईम अहमद खान, जावेद मीर और हिलाल वार शामिल हैं।
पुलिस के जाल से केवल साबिर अहमद शाह बचने में सफल रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई कानून और व्यवस्था बनाए रखने के सरकार के दृढ़ संकल्प का पालन करने के लिए की गई है।
कट्टरपंथी अलगाववादी नेता गिलानी को उनके हैदरपुरा स्थित घर पर नजरबंद रखा गया है। उन्हें शुक्रवार की धार्मिक सभा को संबोधित करना था।
गिलानी को पांच मई को भी नजरबंद रखा गया था। उन्होंने दक्षिणी कश्मीर के त्राल कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया था, जहां पर कुछ युवाओं ने पाकिस्तानी झंडे लहराए थे।
उदारवादी हुर्रियत समूह के अध्यक्ष मीरवाइज फारूक को उनके श्रीनगर के निगीन निवास में नजरबंद रखा गया है।
उन्हें दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहरा में एक धार्मिका सभा को संबोधित करना था।
मीरवाइज के नेतृत्व वाले हुर्रियत के प्रवक्ता ने कहा, “पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और उन्हें घर में नजरबंद रहने की बात बताई।”
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद का अलगाववाद समर्थक नेताओं को जगह उपलब्ध कराने का वादा धोखा निकला।”
इसके अलावा अन्य उदारवादी नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है, जिसमें जावेद मीर और हिलाल वार भी शामिल हैं। इन्हें बिजबेहरा जाते समय श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित पंथ चौक के पास से एहतियातन हिरासत में ले लिया गया।
जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को उत्तरी कश्मीर के बारामुला कस्बा जाते समय श्रीनगर के परिंपोरा से हिरासत में लिया गया।
जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को कस्बे में लगी आग में जलकर राख हुए 19 घरों के लिए मलिक राहत ट्रक लेकर जा रहे थे।
अलगाववादी नेता नईम अहमद खान को भी घर में नजरबंद रखा गया है। वह उत्तरी कश्मीर के सफापोरा में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे।
हालांकि वरिष्ठ अलगाववादी नेता साबिर अहमद शाह शोपियां जिले में पहुंच गए हैं। यहां पर वह एक रैली को संबोधित करेंगे। पुलिस का एक दल उन्हें नजरबंद रखने के लिए उनके घर पहुंचा लेकिन तब तक वह शोपियां के लिए निकल चुके थे।
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव