मुख्य समाचार
सुपर किंग्स के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लड़ेगी डेयरडेविल्स
रायपुर। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स मंगलवार को जब शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-8 का 49वां मैच खेलने उतरेंगे तो उनका उद्देश्य अब जीत के साथ सम्मानजनक विदाई पाना होगा। दो बार के चैम्पियन सुपर किंग्स के 12 मैचों से 16 अंक हैं और टीम अंकतालिका में शीर्ष पर होने के साथ प्लेऑफ में भी स्थान पक्का कर चुकी है। वहीं, डेयरडेविल्स को मौजूदा संस्करण में 12 मैचों में केवल चार जीत मिली है। टीम आठ अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है।
इस मुकाबले का टूर्नामेंट पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों से पूर्व सुपर किंग्स के लिए कुछ नए प्रयोग करने का अच्छा मौका है। सुपर किंग्स और डेयरडेविल्स के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो सुपर किंग्स का पलड़ा ज्यादा भारी है। दोनों के बीच हुए 14 मैचों में नौ बार सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। पिछले कुछ मैचों में सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। ऐसे में प्लेऑफ मुकाबलों से पूर्व उनकी कोशिश अपनी लय हासिल करने की होगी। फाफ दू प्लेसिस और सुरेश रैना भी यही करना चाहेंगे। गेंदबाजी में एक बार फिर आशीष नेहरा, ड्वायन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर दारोमदार होगा।
डेयरडेविल्स को सुपर किंग्स के बाद अपना आखिरी मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स से खेलना है। ऐसे में कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी की उम्मीद होगी कि आखिरी दोनों मैचों में युवराज सिंह सहित श्रेयष अय्यर और क्विंटन डी कॉक टीम की सम्मान के साथ विदाई में अहम भूमिका निभाएं।
टीम (संभावित) :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।
दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म5 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद7 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद10 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश9 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार