मुख्य समाचार
दिल्ली से जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का करने उतरेगी आरसीबी
बंगलुरु। दिल्ली डेयरडेविल्स भले खुद अब प्लेऑफ में जगह पक्की न कर सके, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का काम वह जरूर बिगाड़ सकती है। ऐसे में रविवार को जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल-8 का अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेंगे तो संभावनाओं और आंकड़ों को दूर रखते हुए वे यह मैच जीतकर सीधे-सीधे प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स 13 मैचों से 15 अंक हासिल कर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि इतने ही मैच खेलकर मात्र 10 अंक हासिल कर सकी डेयरडेविल्स टीम का बाहर जाना तय है। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स पिछले चार संस्करणों से लीग दौर पार नहीं कर सके हैं। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स के शीर्ष बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स इस समय आईपीएल-8 की एकमात्र ऐसी टीम है जिसके तीन बल्लेबाज 400 से अधिक का व्यक्तिगत स्कोर कर चुके हैं।
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कोहली 13 मैचों में 480 रन बना चुके हैं तथा टीम के सर्वोच्च स्कोरर हैं। कोहली के बाद आईपीएल-8 में दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के 446 तथा कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 422 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में भी टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 18 विकेट के साथ आईपीएल-8 में सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो (20 विकेट) से पीछे हैं, जबकि युजवेंद्र चहल (17 विकेट) भी शीर्ष पांच गेंदबाजों में बने हुए हैं।
दूसरी ओर अगर डेयरडेविल्स की बात की जाए तो लगातार तीसरे संस्करण में उनका खराब दौर जारी है और उनका एकमात्र उद्देश्य अब जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना होगा। युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयष अय्यर डेयरडेविल्स के लिए सतत प्रदर्शन करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। अय्यर 13 मैचो में चार अर्धशतकीय पारियों के साथ 413 रन बना चुके हैं।
टीम (संभावित) :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मानविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, एस. बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।
दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार