अन्तर्राष्ट्रीय
मंगोलिया में ‘म्यूजिशियन’ बने मोदी, संबंधों में नए संचार की पहल
उलान बटोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंगोलिया का पारंपरिक लोकप्रिय संगीत वाद्य यंत्र ‘मोरिन खुर’ बजाया। मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज ने मोदी को यह सारंगी भेंट में दी थी। इस दौरान मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज उनके साथ खड़े रहें और मोदी ने लगभग आधे मिनट तक सांरगी बजाई।
मोदी ने ट्वीट कर बताया, “मोरिकन खुर, संगीत और मंगोलिया..राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज की ओर से एक अद्भुत भेंट।” इससे पहले, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, “मंगोलिया के साथ संबंधों में एक संचार पैदा करने की कोशिश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरिन खुर की बारीकियां समझने की कोशिश कर रहे हैं।”
‘मोरिन खुर’ मंगोलिया की परंपरागत दो तार वाली सारंगी है, जो लकड़ी की बनी होती है और इसके ऊपरी सिरे पर घोड़े के सिर की आकृति होती है, जिसे मंगोलिया का प्रतीक माना जाता है। मंगोलिया की यायावर संस्कृति में मोरिन खुर का विशेष स्थान रहा है। यह मंगोलिया के लोगों के सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय संगीत वाद्य यंत्रों में से एक है। इस वाद्य यंत्र को पशुओं की खाल से तैयार किया जाता है और सारंगी की तारें और ऊपरी सिरा घोड़े के बालों से बना है। इससे पहले, एल्बेगदोर्ज ने मोदी के सम्मान में विशेष भोज का आयोजन किया।
इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंगोलिया विश्व के सभी लोकतांत्रिक राष्ट्रों के बीच एक नई चमकती रोशनी है। मोदी ने मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी दुनिया में मंगोलिया लोकतंत्र की नई चमकी रोशनी है। भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मंगोलिया की संसद को रविवार को विशेष कार्यवाही के लिए खोला गया था। उन्होंने कहा कि भारत-मंगोलिया एक दूसरे के आध्यात्मिक पड़ोसी हैं और दोनों देशों के आपसी संबंध भावनात्मक रूप से कालातीत हैं। मोदी ने कहा, “दिल और दिमाग के रिश्ते में दूरियों को मिटा देने की ताकत होती है।” उन्होंने कहा, “हमारा मानवीय रिश्ता भले ही बहुत मजबूत है, लेकिन हमारे बीच आर्थिक संबंध मामूली रहे हैं।” मोदी ने आशा जताई कि नई दिल्ली एवं उलान बतोर के संबंध नए युग में हर अवसर के साथ मजबूत होंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार