Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में 83%, इंटर में 88 फीसदी छात्र पास

Published

on

UP-board_result

Loading

लखनऊ/इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। इस बार की परीक्षा में भी लड़कियां अव्वल रहीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ की ज्योति राठौर ने 97 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया, जबकि हाईस्कूल में औरेया के सर्वेश वर्मा ने 97.7 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया। परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक व सभापति डॉ. अवा नरेश शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 88.83 है, जबकि हाईस्कूल में 83.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

इंटरमीडिएट में इस वर्ष पूरे प्रदेश के सम्मिलित 27,64,277 परीक्षार्थियों में से 14,73,090 छात्र तथा 12,91,187 छात्राएं हैं। इनमें से 12,65,515 छात्र तथा 11,89,981 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। बालकों का उत्तीर्णता प्रतिशत 85. 91 तथा बालिकाओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 92.16 है। सभी परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्णता प्रतिशत बालकों के उत्तीर्णता प्रतिशत से 6.25 तथा संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्णता प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्णता प्रतिशत से 02.74 अधिक है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुसार, इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 34,95,974 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें 33,78,245 संस्थागत और 1,17,729 व्यक्तिगत थे। हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 84.18 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 70.63 है। इस तरह हाईस्कूल में सभी सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 83.74 है। डॉ. शर्मा ने इलाहाबाद में बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 30,55,879 परीक्षार्थियों में से 16,31,287 छात्र व 14,24,592 छात्राएं, इनमें से 13,00,585 बालक तथा 12,58,512 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं।

शर्मा ने बताया कि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.73 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.34 है। सभी परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्णता प्रतिशत बालकों के उत्तीर्णता प्रतिशत से 8.61 अधिक है। इसी तरह संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्णता प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्णता प्रतिशत से 13.55 अधिक है।

गौरतलब है कि इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा 11 मार्च को और इंटरमीडिएट की परीक्षा 23 मार्च को समाप्त हुई थी। समूचे प्रदेश में हाईस्कूल के लिए कुल 11,166 तथा इंटर के लिए कुल 10,341 परीक्षा केंद्र निर्धारित हुए थे। दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च से 13 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित 237 मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ।

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending