मुख्य समाचार
नवीकरणीय ऊर्जा से 10 लाख रोजगार सृजन की संभावना
नई दिल्ली। ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन प्रति व्यक्ति उत्सर्जन में भारत का 127वां स्थान है। इससे ऊर्जा संतुलित विकास, रोजगार सृजन और भविष्य में पर्यावरण सुरक्षा की स्थिति के बारे में अंदाजा लगता है। यह एक उत्साहजनक खबर है।
अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (आईआरईएनए) द्वारा जारी रपट के मुताबिक, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के जरिए 2014 तक 400,000 रोजगार का सृजन हुआ है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं।
इस रपट में यह भी कहा गया है कि यदि सरकार सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) ऊर्जा के 100 गीगा वाट्स (जीडब्ल्यू) और पवन ऊर्जा के 60 जीडब्ल्यू के लक्ष्य तक पहुंचती है तो यह क्षेत्र 2022 तक रोजगार के लाखों अवसर पैदा कर सकता है।
दुनियाभर में भारत नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5.7 प्रतिशत कार्यरत लोगों के साथ दुनियाभर में चौथे स्थान पर है। चीन 44 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ा वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा नियोक्ता है। इसके बाद ब्राजील नौ लाख रोजगार के साथ दूसरे, अमेरिका सात लाख के साथ तीसरे और जर्मनी तीन लाख के साथ चौथे स्थान पर है।
आईआरईएनए की रपट के मुताबिक, वैश्विक रूप से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में (बड़े जलविद्युत क्षेत्र को छोड़कर) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 77 लाख से अधिक लोग कार्यरत हैं। पिछले साल 65 लाख रोजगार की तुलना में इसमें 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
‘इंडियास्पैंड’ की रपट के मुताबिक, भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता लगभग 895 गीगावॉट्स है, जिसमें से अकेले सौर ऊर्जा से 750 गीगावॉट्स का सृजन होता है। शीर्ष 10 देशों में से पांच इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं, जिसमें एशिया से चीन, भारत, इंडोनेशिया, जापान और बांग्लादेश शामिल हैं।
सौर पीवी क्षेत्र भारत में 125,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। यह विश्व में सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा नियोक्ता भी है।
आईआरईएनए की रपट के मुताबिक, यदि सरकार का 60 गीगावॉट्स पवन ऊर्जा स्थापित करने का उद्देश्य पूरा हो जाता है तो भारत इस क्षेत्र में 2022 तक 183,500 अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करा सकता है। हालांकि इसमें अधिकतर (81 प्रतिशत) नौकरियां अस्थाई होंगी।
2014 में भारत में प्रत्यक्ष रोजगार 28 प्रतिशत बढ़कर 53,000 हो गया है, जिसमें से 29,000 रोजगार स्थापना, संचालन, मरम्मत और विनिर्माण में हैं।
2005-2006 से 2014-2015 तक इन दस सालों में नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित करने की क्षमता पांच गुना बढ़कर भारत की कुल स्थापित बिजली क्षमता के 12 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
(आंकड़ा आधारित, गैर लाभकारी, लोकहित पत्रकारित मंच, इंडियास्पेंड के साथ एक व्यवस्था के तहत। चैतन्य मल्लपुर नीति विश्लेषक हैं और व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव