मुख्य समाचार
संयमित उपभोग से ही बच सकती है पृथ्वी: बृजेन्द्र स्वरुप
लखनऊ । यदि सात अरब पृथ्वी वासियों के सपनों को पूरा करना है तो मौजूदा संसाधनों का संयमित उपभोग और विकल्पों की तलाश ही एकमात्र उम्मीद है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित हिन्दी वैज्ञानिक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए वन संरक्षक (केन्द्रीय) बृजेन्द्र स्वरुप ने यह बात कही।
उन्होंने संसाधनों के दोहन की प्रवृत्ति पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि वास्तव में पृथ्वी और पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करना सभी की जिम्मेदारी है और खास तौर पर केन्द्र सरकार के प्रयासों के साथ साथ व्यक्तिगत प्रयास करने की भी आवश्यकता है। सिक्कम प्रदेश में कार्यकाल के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जैविक खेती तथा अन्य वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाकर भी हरित अर्थव्यवस्था को बृहद आकार दिया जा सकता है। भारत सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा नीतियों के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित करने के प्रयासों की भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की ।
हिन्दी वैज्ञानिक संगोष्ठी में बोलते हुए वैज्ञानिक डा. अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस तरह आबादी बढ़ रही है अगर उसके लिहाज से हमने खुद को परिवर्तित नहीं किया तो हम देश की युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य नहीं दे पाएंगें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति छोटे छोटे प्रयास करके भी पर्यावरण और खासतौर पर जल और उर्जा को बचाने में अपना योगदान दे सकता है। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के उद्देश्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष का विषय ‘सात अरब सपने, एक पृथ्वी, संभलकर करें उपभोग‘ है और मौजूदा समय में अगर हमने इस विषयवस्तु पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाला समय संकट से भरा हो सकता है। उन्होने स्कूली पाठ्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण को शामिल करने के साथ साथ बच्चों को उसके प्रति जागरुक करने पर जोर दिया।
हिन्दी वैज्ञानिक संगोष्ठी में केन्द्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर परिसर में कंचन कुमार राय द्वारा निर्मित पर्यावरण जागरुकता से संबंधित आकर्षक पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमल मिश्र ने किया ।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव