Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी बांग्लादेश के उद्योग संघ प्रमुखों से मिले

Published

on

ढाका,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बांग्लादेश के उद्योग संघों, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप

Loading

ढाका | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ढाका में बांग्लादेश के उद्योग संघों के प्रमुखों से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा, “मोदी प्रमुख उद्योग संघों के प्रमुखों से मिले।” मोदी बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

मोदी ने रविवार सुबह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पुरस्कार हासिल किया। यह पुरस्कार ढाका में एक समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद ने प्रदान किया। वह ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर भी गए और वहां पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह गोपीबाग स्थित रामकृष्ण मठ गए। उन्होंने बारीधारा में भारतीय उच्चायोग की नई इमारत का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने छह परियोजनाएं भी लांच की। इन परियोजनाओं के लिए आर्थिक सहायता भारत से मिली है।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending