Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मलेशिया भूकंप के मृतकों में 3 भारतवंशी विद्यार्थी भी

Published

on

सिंगापुर,मलेशिया, 5.9 तीव्रता वाले भूकंप,रयान बिन मोहम्मद अदीद संजय, एमिली गिओवन्ना रामू, माताहोम कारिल मित्जी हिगुट

Loading

सिंगापुर | मलेशिया के सबा राज्य में आए 5.9 तीव्रता वाले भूकंप में सिंगापुर से मारे गए सात लोगों में भारतीय मूल के तीन छात्र भी शामिल हैं। यह जानकारी सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय ने रविवार दी। चैनल न्यूज एशिया की रपट के अनुसार, मारे गए इन सात लोगों में पांच विद्यार्थी थे, जिसमें सोनिया झाला, अमीर रयान बिन मोहम्मद अदीद संजय, एमिली गिओवन्ना रामू, माताहोम कारिल मित्जी हिगुट, रशेल हो यान शियुआन शामिल थे। इसके अलावा अध्यापक लू जियान लियांग टेरेंस सेबेस्तियन, और सिंगापुर के एडवेंचर गाइड मुहम्मद दानिश बिन अमरान भी मरने वालों में शामिल हैं।

ये सभी विद्यार्थी और शिक्षक तानजोंग केटोग प्राइमरी स्कूल से थे। इस बीच, शनिवार को एक स्कूली छात्रा पियोनी वी के शव की पहचान कर ली गई। सिंगापुर के कुल आठ शवों की पहचान उनके परिजनों ने कर ली है। मंत्रालय ने कहा है कि बाकी बचे विद्यार्थी नवदीप सिंह जरयाल पुत्र राजकुमार, और शिक्षक मोहम्मद गाजी बिन मोहम्मद का पता लगाने के लिए अभियान जारी है। सूत्रों के अनुसार, भूकंप के समय पहाड़ी पर मौजूद ज्यादातर लोग मलेशियाई थे, लेकिन इसमें सिंगापुर, अमेरिका, फिलीपींस, ब्रिटेन, थाईलैंड, तुर्की, चीन और जापान के पर्यटक भी मौजूद थे। जब राजधानी सबा में भूकंप आया उस समय तानजोंग केटोंग प्राइमरी स्कूल से कुल 29 विद्यार्थी और आठ शिक्षक कोटा किनबालू की यात्रा पर थे। 19 लोगों का अभी तक अता-पता नहीं चल पाया है।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending