Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

किम को मिला भारतीय फिल्म का प्रस्ताव

Published

on

मुंबई,अंतर्राष्ट्रीय रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां,भारतीय फिल्मकार फैजल सैफ,बिग बॉस 8

Loading

मुंबई | अंतर्राष्ट्रीय रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट को भारतीय फिल्मकार फैजल सैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फॉर एडल्ट्स ओनली’ में मुख्य भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया है। किम इस समय गर्भवती हैं और जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।

फैजल ने अपनी फिल्म को सबसे बिंदास और अश्लील भारतीय फिल्म कहा है। उन्होंने बताया, “हां, हमने किम से संपर्क किया है और हमें पता है किम इस समय गर्भवती हैं। मुझे विश्वास है कि किम हमारी फिल्म के विचार से खुद को जरूर जोड़ पाएंगी।” फैजल को पूरा विश्वास है कि किम उनका प्रस्ताव नहीं ठुकराएंगी। किम पिछले साल भी रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 8’ में शिरकत करने भारत आने वाली थीं, लेकिन वीजा नहीं मिल पाने के कारण उनको भारत दौरा रद्द करना पड़ा था।

फिल्म ‘फॉर एडल्ट्स ओनली’ का निर्माण तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में किया जाएगा। डायमेंशन फिल्म्स इसकी निर्माता होगी। फैजल फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू करने की योजना बना रहे हैं और खबर है कि वह एक लोकप्रिय तमिल अभिनेता को एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए फिल्म में लेना चाहते हैं।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending