Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

केन्या में अल शबाब के 11 लड़ाके मारे गए

Published

on

नैरोबी,केन्या,लामू काउंटी,कॉकेशियन मूल के दो लड़ाकों,आतंकवादियों,प्रवक्ता डेविड ओबोन्यो,हथियार

Loading

नैरोबी | केन्या के तटीय क्षेत्र में स्थित लामू काउंटी में सेना के एक शिविर पर हमले के दौरान रविवार को कॉकेशियन मूल के दो लड़ाकों सहित अल शबाब के 11 आतंकवादी मारे गए। सेना के एक प्रवक्ता ने मामले की जानकारी दी। केन्या डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेविड ओबोन्यो ने कहा कि अल शबाब के लड़ाकों ने लामू के बाउरे इलाके में सुबह तड़के सेना के शिविर पर धावा बोल दिया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद 13 राइफलें, रॉकेट से दागे जाने वाले गोले और कई हल्के हथियार बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि केन्या डिफेंस फोर्स के साथ इस मुठभेड़ में 11 हमलावर मारे गए। केन्या डिफेंस फोर्स के दो सैनिकों की भी मुठभेड़ में मौत हो गई। कई हमलावर घायल अवस्था में सोमालिया के साथ लगी सीमा में स्थित झाड़ियों में भाग गए, जिन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, ओबोन्यो ने एक बयान में कहा, “हमले का जवाब आक्रामक तरीके से दिया गया। हमने इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि कोई चिकित्सा सहायता की मांग करे तो इसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सूचित करें।”

अल-कायदा से संबद्ध यह आतंकवादी समूह मूल रूप से सोमालिया का है। 2011 में केन्या ने इसके खिलाफ लड़ाई में अपनी सेना सोमालिया भेजी थी, जिसके बाद से केन्या के तटीय और पूर्वोत्तर के इलाकों में अल शबाब हमले करता रहता है। आतंकवादियों ने केन्या के गैरिसा काउंटी में एक विश्वविद्यालय में दो अप्रैल को भीषण हमला कर दिया था। इस हमले में 148 लोगों की मौत हो गई थी।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending