अन्तर्राष्ट्रीय
तीन देशों ट्यूनीशिया, कुवैत और फ्रांस में आईएस आतंकियों का कहर, 67 की मौत
दुनिया के तीन देशों- फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में शुक्रवार को हुए आतंकी हमलों में 67 लोग मारे गए हैं। सबसे पहले फ्रांस के शहर लियोन के करीब एक गैस फैक्ट्री को निशाना बनाया गया। फिर कुवैत की एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के वक्त आत्मघाती हमला हुआ और उसके बाद ट्यूनीशिया में एक बीच रिसॉर्ट में अंधाधुंध गोलीबारी हुई। खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। भारत में भी इन आतंकी हमलों को देखते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आईएस आतंकियों ने सबसे भयानक हमला अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में किया। विदेशी पर्यटकों से हमेशा गुलजार रहने वाले ट्यूनीशिया के सूजे शहर के दो रिजॉर्ट में आतंकियों ने उस वक्त ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जब ब्रिटेन व जर्मनी समेत कई देशों के सैलानी तट पर आराम कर रहे थे। गोलीबारी होते ही कुछ पर्यटक होटलों में जा घुसे और कमरों में खुद को बंद कर लिया। ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली अरूई ने बताया कि मरहबा होटल और अल कांतावी को निशाना बनाकर यह हमला किया गया, जिसमें कम से कम 39 लोगों की जान चली गई।
हमले के बाद प्रधानमंत्री हबीब एस्सीद ने घोषणा की कि ट्यूनिशिया एक सप्ताह के अंदर राज्य के बाहर स्थित 80 मस्जिदों को बंद करवाएगा, जहां शरण लेकर आतंकवादी हिंसक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि हमले में मारे गए ज्यादातर लोग ब्रिटिश नागरिक थे। उन्होंने बताया कि हमले में 38 लोग और बंदूकधारी हमलावर मारे गए।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने शनिवार को दावा किया कि रिजॉर्ट पर ये भयानक हमला उसने कराया था। ट्विटर पर जारी एक बयान में आईएस ने हमलावर बंदूकधारी की पहचान याह्या अल-कयरवानी के रूप में किया और उसे खलीफा का जिहादी बताया।
कुवैत में मस्जिद में हुआ विस्फोट, 27 मरे
कुवैत शहर स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और अन्य 270 लोग घायल हो गए। यहां भी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विस्फोट कुवैत सिटी स्थित इमाम अल-सादिक शिया मस्जिद में हुआ। कुवैत के गृह मंत्रालय ने कहा कि जुमे की नमाज के दौरान जुटी भीड़ के बीच विस्फोट होने से ज्यादा कोहराम मचा।
यह मस्जिद देश के गृह मंत्रालय से कुछ ही दूरी पर है। अल जजीरा के मुताबिक, विस्फोट की घटना के बाद संसद का आपातकालीन सत्र भी बुलाया गया। पूर्व सूचना मंत्री साद अल आजमी ने अल जजीरा से कहा कि यह हमला यह अहसास दिलाता है कि दुनिया को काई भी मुल्क ‘दहशतगर्दी से नहीं बचा है’। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार छा गया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कई घायलों की हालत नाजुक है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
फ्रांस में सिर कलम कर टांग दिया
पूर्वी फ्रांस के ग्रेनोबल में एक अमेरिकी गैस फैक्ट्री को निशाना बनाकर दो आतंकियों ने हमला किया। आतंकी अरबी में लिखे झंडे लेकर फैक्ट्री में घुसे, जहां इन्होंने एक आदमी को बंधक बनाकर उसका सिर कलम कर फैक्ट्री के गेट पर टांग दिया। दो लोग आतंकियों द्वारा किए विस्फोटों में घायल हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है। सेंट क्वेंटिन-फेलेवियर स्थित ‘एयर प्रोडक्ट्स’ फैक्ट्री में कई छोटे-छोटे विस्फोट भी हुए। यह फैक्ट्री लियोन शहर के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि कथित हमलावर अपने साथ इस्लामिक झंडा लिए थे, जो कि फैक्ट्री के पास ही मिला है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र नहीं है, और उसने आतंकवाद रोधी पुलिस से बातचीत करने से मना कर दिया है।
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील