अन्तर्राष्ट्रीय
तीन देशों ट्यूनीशिया, कुवैत और फ्रांस में आईएस आतंकियों का कहर, 67 की मौत
दुनिया के तीन देशों- फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में शुक्रवार को हुए आतंकी हमलों में 67 लोग मारे गए हैं। सबसे पहले फ्रांस के शहर लियोन के करीब एक गैस फैक्ट्री को निशाना बनाया गया। फिर कुवैत की एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के वक्त आत्मघाती हमला हुआ और उसके बाद ट्यूनीशिया में एक बीच रिसॉर्ट में अंधाधुंध गोलीबारी हुई। खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। भारत में भी इन आतंकी हमलों को देखते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आईएस आतंकियों ने सबसे भयानक हमला अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में किया। विदेशी पर्यटकों से हमेशा गुलजार रहने वाले ट्यूनीशिया के सूजे शहर के दो रिजॉर्ट में आतंकियों ने उस वक्त ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जब ब्रिटेन व जर्मनी समेत कई देशों के सैलानी तट पर आराम कर रहे थे। गोलीबारी होते ही कुछ पर्यटक होटलों में जा घुसे और कमरों में खुद को बंद कर लिया। ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली अरूई ने बताया कि मरहबा होटल और अल कांतावी को निशाना बनाकर यह हमला किया गया, जिसमें कम से कम 39 लोगों की जान चली गई।
हमले के बाद प्रधानमंत्री हबीब एस्सीद ने घोषणा की कि ट्यूनिशिया एक सप्ताह के अंदर राज्य के बाहर स्थित 80 मस्जिदों को बंद करवाएगा, जहां शरण लेकर आतंकवादी हिंसक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि हमले में मारे गए ज्यादातर लोग ब्रिटिश नागरिक थे। उन्होंने बताया कि हमले में 38 लोग और बंदूकधारी हमलावर मारे गए।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने शनिवार को दावा किया कि रिजॉर्ट पर ये भयानक हमला उसने कराया था। ट्विटर पर जारी एक बयान में आईएस ने हमलावर बंदूकधारी की पहचान याह्या अल-कयरवानी के रूप में किया और उसे खलीफा का जिहादी बताया।
कुवैत में मस्जिद में हुआ विस्फोट, 27 मरे
कुवैत शहर स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और अन्य 270 लोग घायल हो गए। यहां भी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विस्फोट कुवैत सिटी स्थित इमाम अल-सादिक शिया मस्जिद में हुआ। कुवैत के गृह मंत्रालय ने कहा कि जुमे की नमाज के दौरान जुटी भीड़ के बीच विस्फोट होने से ज्यादा कोहराम मचा।
यह मस्जिद देश के गृह मंत्रालय से कुछ ही दूरी पर है। अल जजीरा के मुताबिक, विस्फोट की घटना के बाद संसद का आपातकालीन सत्र भी बुलाया गया। पूर्व सूचना मंत्री साद अल आजमी ने अल जजीरा से कहा कि यह हमला यह अहसास दिलाता है कि दुनिया को काई भी मुल्क ‘दहशतगर्दी से नहीं बचा है’। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार छा गया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कई घायलों की हालत नाजुक है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
फ्रांस में सिर कलम कर टांग दिया
पूर्वी फ्रांस के ग्रेनोबल में एक अमेरिकी गैस फैक्ट्री को निशाना बनाकर दो आतंकियों ने हमला किया। आतंकी अरबी में लिखे झंडे लेकर फैक्ट्री में घुसे, जहां इन्होंने एक आदमी को बंधक बनाकर उसका सिर कलम कर फैक्ट्री के गेट पर टांग दिया। दो लोग आतंकियों द्वारा किए विस्फोटों में घायल हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है। सेंट क्वेंटिन-फेलेवियर स्थित ‘एयर प्रोडक्ट्स’ फैक्ट्री में कई छोटे-छोटे विस्फोट भी हुए। यह फैक्ट्री लियोन शहर के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि कथित हमलावर अपने साथ इस्लामिक झंडा लिए थे, जो कि फैक्ट्री के पास ही मिला है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र नहीं है, और उसने आतंकवाद रोधी पुलिस से बातचीत करने से मना कर दिया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन10 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत