Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीनी सैनिक नहीं : बीजिंग

Published

on

Loading

बीजिंग| चीन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अपने सशस्त्र सैनिकों की मौजूदगी से इंकार किया है।

भारत और पाकिस्तान के साथ चीन के द्विपक्षीय संबंधों के लिए जिम्मेदार विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी और उपग्रहों के कारण किसी भी भूभाग पर सैनिकों की मौजूदगी छिपी नहीं रह सकती।

चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग के उप महानिदेशक हुआंग शिलियान ने कहा, “यहां तक कि 5,000 चीटियां भी छिपी नहीं रह सकतीं।”

शिलियान ने चीन के दौरे पर गए भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सशस्त्र बलों की किसी भी तरह की मौजूदगी की बात निराधार है। उन्होंने कहा, “भारत के पास सक्षम जासूस उपग्रह है, तो सैनिक उससे छिप कैसे सकते हैं? हमें सबूत दिखाइये।”

शिलियान भारत के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों उन टिप्पणियों से संबंधित सवाल के जवाब दे रहे थे, जिनमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीनी सैनिकों की मौजूदगी की बात कही गई है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है, क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य में लगे वर्दीधारी श्रमिकों को भूलवश चीनी सैनिक समझ लिया गया हो।

शिलियान के मुताबिक, चीन का मानना है कि इस तरह की टिप्पणियां जांच-पड़ताल के बाद ही की जानी चाहिए।

शिलियान ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि चीन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में निर्माण कार्य संबंधी गतिविधियों को लेकर भारत की चिंता को समझता है। उन्होंने कहा, “ये केवल वाणिज्यिक परियोजनाएं हैं, जो कई सालों से जारी हैं। इनमें नया कुछ भी नहीं है।”

उन्होंने कहा कि चीन सरकार इस क्षेत्र में सैन्य या दूसरी गतिविधियों में शामिल नहीं है।

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending