Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रमजान में रोजेदारों को भा रहे विदेशी फल

Published

on

Loading

लखनऊ। पाक माह रमजान में देसी फलों के साथ विदेशी फल भी रोजेदारों के दस्तरख्वान की शोभा बढ़ा रहे हैं। यही नहीं, रोजदारों को इफ्तारी के लिए विदेशी फल काफी पसंद भी आ रहे हैं। यही वजह है कि बाजारों में विदेशी फलों की मांग बढ़ गई है। भले ही बाजार में आम बहुत महंगे हैं और कुछ लोगों की पहुंच से दूर हैं, लेकिन यहां कई परिवार ऐसे हैं, जो विदेशी फलों से रोजा इफ्तार कर रहे हैं। लखनऊ के बाजारों में अमेरिका के सेब, आस्ट्रेलिया का किवी, अफगानिस्तान का सरदा व थाईलैंड की मीठी इमली उपलब्ध है।

नबावों के शहर में रोजेदारों को वाशिंगटन का बेहद सुर्ख व मीठा सेब पसंद आ रहा है। वहीं आस्ट्रेलियाई किवी की भी धूम मची हुई है। इन सब के साथ खरबूजे जैसा दिखने वाले अफगानिस्तान के सरदा फल की भी खूब मांग है।

फल दुकानदार रहमान कुरैशी ने बताया कि इस बार रमजान में रोजेदार विदेशी खजूर के साथ दूसरे विदेशी फल भी खूब खरीद रहे हैं। दाम ज्यादा होने के बाद भी खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि बाजार में अमेरिकी सेब 200 रुपये प्रति किलो, आस्ट्रेलियाई किवी 400 से 500 रुपये प्रति किलो, अफगानिस्तान का सरदा 100 से 600 रुपये प्रति किलो और थाईलैंड की मीठी इमली 80 रुपये में 250 ग्राम मिल रही है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending