Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेदेपा विधायक वीरैया जेल भेजे गए

Published

on

हैदराबाद,अदालत ने नोट के बदले वोट मामले में गिरफ्तार तेलुगू देशम पार्टी,सांड्रा वेंकट वीरैया, भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो, न्यायाधीश ने वीरैया को 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत

Loading

हैदराबाद | अदालत ने नोट के बदले वोट मामले में गिरफ्तार तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक सांड्रा वेंकट वीरैया को मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। तेलंगाना के भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो (एबीसी) ने सोमवार को विधायक को गिरफ्तार किया था और उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया।

दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद न्यायाधीश ने वीरैया को 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन्हें चेरापल्ली जेल ले जाया गया। अदालत ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि उन्हें विशेष श्रेणी का दर्जा दिया जाए। एसीबी ने एक आवेदन दाखिल कर आगे की पूछताछ के लिए विधायक को पांच दिनों के लिए अपनी हिरासत मांगा, जबकि वीरैया के वकील ने उनकी जमानत की अर्जी दाखिल की। अदालत ने दोनों याचिकाओं पर सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है। इससे पहले, एसीबी ने अदालत को बताया कि इस मामले में तेदेपा विधायक को पांचवें आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। क्योंकि उनकी मौजूदगी के ठोस साक्ष्य मौजूद हैं। अदालत में दायर आवेदन के मुताबिक, एसीबी ने कहा कि वीरैया ने अन्य आरोपियों से 32 बार फोन पर बात की थी।

अदालत को यह भी बताया गया कि वीरैया ने बीमारी का बहाना बनाकर पिछले महीने अस्पताल में भर्ती होकर पूछताछ से बचने की कोशिश की थी। विधायक के वकील ने यह कहकर एसीबी की याचिका का विरोध किया कि एसीबी ने उनके मुवक्किल को गिरफ्तार करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी नहीं ली थी। अदालत परिसर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में वीरैया ने कहा कि उन्हें तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार द्वारा की गई साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसीबी ने बंजारा हिल्स स्थित अपने कार्यालय में दिनभर चली पूछताछ के बाद सोमवार शाम वीरैया को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में गिरफ्तार होने वाले वीरैया तेदेपा के दूसरे विधायक है। एसीबी ने इसके पहले शनिवार को उन्हें नोटिस जारी कर छह जुलाई को अपराह्न पांच बजे से पहले पेश होने का निर्देश दिया था। एसीबी ने पूछताछ के लिए उन्हें पिछले महीने तलब किया था, लेकिन वह पेश नहीं हो पाए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी अस्वस्थता का हवाला देते हुए एसीबी के समक्ष पेश होने के लिए 10 दिनों का समय मांगा था। वीरैया, तेलंगाना के खम्माम जिले के सत्तापल्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। एसीबी ने नामित सदस्य एल्विस स्टीफन्सन को नरेंद्र रेड्डी के लिए वोट देने के लिए 50 लाख रुपये की पेशकश करने के आरोप में रेवंत रेड्डी को 31 मई को गिरफ्तार किया था। एसीबी ने स्टीफन्सन की शिकायत पर रेड्डी सहित उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था।

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending