Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हेमा ने बच्ची के पिता को बताया हादसे का जिम्मेदार

Published

on

hema-girl

Loading

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और फिल्म कलाकार हेमा मालिनी ने राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे को लेकर चुप्पी तोड़ी है। हेमा ने इस हादसे को लेकर कई ट्वीट्स किए हैं। हेमा ने जहां मीडिया पर सनसनी फैलाने के आरोप लगाए हैं वहीं हादसे के लिए मृत बच्ची के पिता को ही जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि हेमा की मर्सिडीज कार से हुए सड़क हादसे में इस बच्ची की मौत हो गई थी।

हेमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा दिल उस बच्ची के लिए रोता है जिसने बेवजह अपनी ज़िंदगी गंवा दी और उसके परिवार वालों को इस हादसे में चोटें आईं। काश, कि उसके पिता ट्रैफ़िक नियमों का पालन करते तो यह दुर्घटना टल सकती थी और उस बच्ची की जान बच सकती थी।’ अपने ट्वीट में हेमा ने यह भी कहा कि जब मैं असहाय थी और सदमे में थी तब मीडिया ने सनसनी फैलाई और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई। भीड़ में खड़े लोगों ने भी मानवीयता नहीं दिखाई। ऐसे लोगों के लिए मैं कहूंगी ‘Shame On U & God Bless’!

आपको बता दें कि पिछले दिनों दौसा से जयपुर जाते समय हेमा की कार सामने से आ रही एक ऑल्टो कार से टकरा गई थी। इस हादसे में हेमा के चेहरे पर चोटें आई थी और सामने वाली कार में सवार एक बच्ची की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे।

नेशनल

‘आप’ उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जम्मू-कश्मीर के डोडा से दर्ज की जीत, केजरीवाल ने दी बधाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल की है। इसके लिए केजरीवाल ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। साथ ही उन्होंने पार्टी को 5वें राज्य में विधायक मिलने की भी बधाई दी।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर दी बधाई

डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।

दिल्ली चुनाव को लेकर हुए चिंतित

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “चुनाव नजदीक आ रहे हैं। चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए। हर चुनाव, हर सीट मुश्किल होती है। हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उनका इशारा दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव की तरफ है।

Continue Reading

Trending