अन्तर्राष्ट्रीय
दक्षिण कैरोलिना में गुलामी युग का ध्वज हटेगा
वाशिंगटन| अमेरिकी गृहयुद्ध की समाप्ति के 150 साल बाद दक्षिण कैरोलिना देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जो अमेरिकी संघ से बाहर निकलेगा। इसके साथ ही स्टेट हाउस मैदान से गुलामी युग के संघि ध्वज को उतार दिया जाएगा।
दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली ने इस ध्वज को हटाने के लिए गुरुवार को एक कानून पर हस्ताक्षर करने के लिए नौ कलम इस्तेमाल किए। यह ध्वज पिछली आधी सदी से भी अधिक समय से कोलंबिया में 19वीं सदी की कैपिटल बिल्डिंग पर लहरा रहा है।
भारत से आकर अमेरिका में बसे सिख माता-पिता की बेटी ने कहा कि इन नौ कलमों को पिछले महीने चार्ल्सटन के ऐतिहासिक इमानुएल अफ्रीकी मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में नरसंहार के दौरान एक श्वेत युवक द्वारा मारे गए नौ लोगों के परिवारों को दिया जाएगा।
हेली ने कहा कि इस गोलीबारी के बाद पीड़ित परिजनों ने आरोपी के प्रति माफी का भाव प्रदर्शित कर उन्होंने लोगों का हृदय परिवर्तन किया है, जिसके कारण ऐतिहासिक विधेयक पारित हो पाया।
हेली ने कहा, “यह कहानी साउथ कैरोलिना के इतिहास के बारे में है कि किस तरह से नौ लोगों की पहल से आयोजनों की यह लंबी श्रृंखला सामने आई है, जिसने दक्षिण कैरोलिना को हमेशा यह दिखाया है कि प्यार और माफी क्या चीज होती है।”
इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के इच्छुक लोग बड़ी संख्या में इस ध्वज स्थल के चारों ओर जमा हुए थे।
कन्फेडरेट जनरल रॉबर्ट ई.ली ने अमेरिकी गृहयुद्ध (1860-65) के प्रतीक के रूप में इस ध्वज का इस्तेमाल किया था और यह ध्वज पिछले 50 वर्षो से अधिक समय से स्टेट हाउस मैंदान में लहरा रहा है।
रिपब्लिकन पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली हेली ने ध्वज को हटाने के पक्ष में 20 के मुकाबले 94 मत मिलने के बाद इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए। हालांकि, कुछ सांसद कन्फेडरेट पूर्वजों की इस विरासत को बचाना चाहते थे।
गौरतलब है कि चार्ल्सटन चर्च पर हमले के आरोपी डायलन रूफ की कथित तस्वीरों के जारी होने के बाद इस पर देशभर में काफी विवाद हुआ था। इन तस्वीरों में रूफ ने एक हाथ में संघीय ध्वज पकड़ा था, जबकि उसके दूसरे हाथ में बंदूक थी। इस घटना के बाद हेली ने इस ध्वज को हटाने का आह्वान किया था।
वालमार्ट और अमेजॉन जैसी कंपनियों के कारोबारियों सहित अलाबामा, उत्तरी कैरोलिना जैसे राज्यों के नेताओं ने भी हेली का समर्थन किया।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने हेली की प्रशंसा करते हुए इसे एक अच्छी खबर बताया था।
उन्होंने एक स्थानीय अखबार में अपने संपादकीय में कहा, “संघीय ध्वज को हटाना दक्षिण कैरोलिना के लिए एक नए युग का आरंभ होगा।”
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार