Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तीस्ता सीतलवाड़ के घर, दफ्तर पर सीबीआई रेड

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के आवास सहित तीन जगहों की तलाशी ली। सीबीआई अधिकारियों ने सबरंग कम्युनिकेशंस एंड पब्लिशिंग के कार्यालय, सीतलवाड़ व उनके पति जावेद आनंद के आवास तथा उनके सहयोगी गुलाम मोहम्मद पेशीमाम के आवास की तलाशी ली।

सीबीआई ने सीतलवाड़, आनंद तथा मोहम्मद के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र तथा अपनी कंपनी सबरंग कम्युनिकेशंस एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (एससीपीपीएल) के लिए विदेशों से अवैध रूप से चंदा लेने का मामला आठ जुलाई को दर्ज किया था, जिसके बाद उसने तलाशी की कार्रवाई को अंजाम दिया। तीनों पर विदेशी चंदा नियमन कानून (एफसीआरए), 2010 का उल्लंघन करते हुए कंपनी एससीपीपीएल के लिए चंदा लेने का आरोप है।

तीनों के खिलाफ एफसीआरए, 2010 तथा नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, “तीनों पर बिना पंजीकरण कराए तथा गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना विदेशी चंदा लेने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है।” आनंद, सीतलवाड़ तथा मोहम्मद मुंबई के सांताक्रूज स्थित कंपनी एससीपीपीएल के निदेशक हैं।

नेशनल

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है। रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। जिसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटले में कई मशहूर सितारे और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हाइबॉक्स क्या होता है

हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से एक से पांच फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है। यह ऐप एक महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी आश्वासन देता है। इस ऐप ने शुरऊ में रिटर्न दिया। लेकिन बाद में जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल गड़बड़ी और लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई।

Continue Reading

Trending