Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

छेड़खानी से क्षुब्ध छात्रा ने किया आत्मदाह

Published

on

Loading

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिंवार कस्बे में शनिवार को थाने से कुछ मीटर की दूरी पर सत्ताधारी दल से जुड़े दबंगों की गुंडई से कक्षा बारहवीं की एक छात्रा ने केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह कर लिया। छात्रा सुबह के समय कोचिंग के लिए जा रही थी, बीच रास्ते में दबंगों ने उसे न सिर्फ छेड़छाड़ कर अपमानित किया, बल्कि विरोध करने पर जमकर पीटा भी था।

घटना की सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। परिजनों ने इलाकाई पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। बिंवार कस्बे के भस्मानंद इंटरकालेज की कक्षा बारहवीं की छात्रा शनिवार सुबह कोचिंग के लिए जा रही थी, बिंवार के ही भूरा यादव व जितेंद्र यादव ने बीच रास्ते उसे दबोच लिया। वे उसके साथ सामूहिक रूप से छेड़खानी करने लगे। छात्रा के चिल्लाने पर दबंगों ने उसे जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गई। वह रोती- बिलखती घर आई और घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी।

पिता जैसे ही शिकायत करने बिंवार थाने गया, पीड़ित छात्रा ने घर में ही केरोसिन छिड़कर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग से वह बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे मौदहा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां छात्रा ने सीओ और अन्य अधिकारियों के सामने बयान दिया। हालत बिगड़ने पर उसे हमीरपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमीरपुर में छात्रा का उपचार शुरू किया गया, मगर चिकित्सक उसे बचा नहीं सके। छात्रा की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में हायतौबा मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

अस्पताल में मौजूद परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को काफी दिनों से भूरा यादव व जितेंद्र यादव राह चलते छेड़छाड़ करते थे। इसकी शिकायत भी इलाकाई पुलिस से लेकर अन्य अधिकारियों से की गई थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। मृत छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपियों में भूरा यादव समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव के यहां रहता रहा है। वह उनके साथ बंदूक लेकर चलता था। सत्ताधारी दल के प्रभावशाली नेता का गुर्गा होने के कारण इलाकाई पुलिस भी उस पर हाथ नहीं डालती थी।

इससे पहले जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस सिलसिले में तीन दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, मगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। आरोपियों ने खुलेआम घर जाकर पीड़ित लड़की को धमकाया था। धमकी मिलने से दहशत में आकर लड़की ने आत्मदाह कर लिया था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending