Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पंजाब में आतंकी हमला, नौ की मौत एक आतंकी भी ढेर

Published

on

पंजाब, गुरदासपुर जिले, दीनापुर कस्बे, आतंकी हमले, नौ लोगों के मारे जाने की खबर

Loading

नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनापुर कस्‍बे में हुए आतंकी हमले में अभी तक नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। आतंकवादियों ने एक बस और पुलिस स्टेशन पर हमला किया था, आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभी तक छह नागरिकों और तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि चार लोग घायल हैं। आतंकियों की संख्‍या तीन से चार बताई जा रही है। आपरेशन की कमान सेना और एनएसजी के जवानों ने अपने हाथ में ले ली है। सूत्रों के मुताबिक हमले के पीछे लश्‍कर का हाथ है।

इस दौरान नीमच में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकी सीमा पार से घुसे थे लेकिन हमारे सुरक्षा बलों के जवानों की जवाबी कार्यवाही से स्थिति नियंत्रण में है। उन्‍होंने कहा कि आतंकियों से सख्‍ती से निपटा। जाएगा राजनाथ सिंह इस आंतकी घटना पर नीमच से लौटकर संसद में बयान देंगे।

गुरदासपुर पाकिस्तान सीमा से सटा पंजाब का एक जिला है। खबर के मुताबिक सेना की वर्दी में पाकिस्तान से कुछ आतंकवादी घुस आए और एक मारुति कार में बैठ कर दीनापुर पहुंचे। उन्होंने एक बस पर हमला किया और गोलियां चलाने लगे। इसके बाद वो दीनापुर थाने पहुंचे और जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग में एक पुलिसवाले की मौत हो गई। आतंकियों ने थाने पर कब्जा कर लिया और तब से वह थाने में ही हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके पास कुछ बंधक भी हैं या नहीं। इस बीच खबर ये भी आ रही है कि दीनानगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक से 5 जिंदा बम भी बरामद हुए हैं।

आतंकी हमले की खबर मिलते ही आला अधिकारी, सेना और सरकार सभी हरकत में आ गए। सेना की एक टुकड़ी मौके पर पहुंच चुकी है, पंजाब स्वैट और एनएसजी टीम भी मूव कर चुकी हैं। पंजाब स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (SSG) भी मौके पर पहुंच चुकी है और आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में शामिल हो चुकी है। आर्मी का एक हेलीकॉप्टर भी इस पूरी घटना पर निगाह रखे हुए है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात की जिन्होंने उनको घटना की जानकारी और कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी। राजनाथ ने गृह सचिव और एनएसए से भी इस बारे में बात की है। उन्होंने डीजी बीएसएफ डीके पाठक से बात की और घटना से जुड़ी जानकारियां लीं। इस हमले के मद्देनज़र एमएचए में 10 बजे से एक हाई लेवल मीटिंग है जिसमें एनएए अजीत डोभाल और होम सक्रेटरी एलसी गोयल मौजूद रहेंगे।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending