Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑनलाइन धोखाधड़ी में भारतवंशी छात्र को 5 साल की जेल

Published

on

Loading

न्यूयार्क। स्टबहब नामक वेब-सेल्स प्लेटफार्म पर फर्जी इवेंट टिकट बेचन के मामले में लिप्त होने और उससे पैसा बनाने के आरोप में भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र को पांच साल कैद की सजा दी गई है। टाइम्स अखबार की रपट के अनुसार, 22 साल का सचिन कुमार न्यूयार्क का निवासी है और थांपा बे नामक फर्जी खाते से स्टब-हब पर फर्जी टिकट बेच कर पैसा बनाता था।

सचिन, फ्लोरिडा के टांपा युनिवर्सिटी में प्री-डेंटल और बॉयोलोजी का छात्र है। वह फर्जीवाड़े में क्षतिपूर्ति पर संघीय अभियोजकों के साथ एक समझौते पर सहमत हो गया है। कुमार द्वारा हस्ताक्षरित एक समझौते के अनुसार, उसने स्टब-हब पर धोखाधड़ी करके कथित तौर पर 49,121 डॉलर की राशि बनाई। कुमार को फरवरी में इस आरोप में दोषी पाया गया था, लेकिन कार दुर्घटना के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। ठीक हो जाने के बाद उसे उसकी सजा के बारे में सूचित कर दिया गया था।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।

Continue Reading

Trending