Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

देश के दुश्‍मनों को मिलेगा कड़ा संदेश

Published

on

याकूब, गवर्नर, सुप्रीम कोर्ट, नहीं मिली राहत, कल होगी फांसी, 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन

Loading

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को गवर्नर और सुप्रीम कोर्ट दोनों से राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने याकूब द्वारा क्यूरेटिव पिटीशन पर दोबारा सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया है। तीन जजों की बेंच ने डेथ वारंट की अनियमितता पर सुनवाई करते हुए कहा कि इसमें कोई अनियमितता नहीं बरती गई है दूसरी ओर महाराष्ट्र के गवर्नर ने भी याकूब की मर्सी पिटीशन खारिज कर दी है। इससे याकूब मेमन की फांसी का रास्‍ता साफ हो गया है। उसे कल नागपुर की सेंट्रल जेल में सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी।

पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी आतंकी याकूब मेमन की फांसी से देश के दुश्‍मनों को एक कड़ा संदेश जाएगा कि भारत के खिलाफ उठी हर बुरी नजर को झुकना पड़ेगा, देश के दुश्‍मनों को यह समझ लेना चाहिए कि हम शांति के पक्षधर जरूर हैं लेकिन कमज़ोर नहीं। भारत के खिलाफ उठी हर आवाज का दबा दिया जाएगा वह भी प्रक्रिया के तहत।

सवाल उठता है कि आखिर किस आधार पर कुछ लोग याकूब मेमन की फांसी का विरोध कर रहे थे। क्‍या याकूब के संवैधानिक अधिकारों की कहीं अनदेखी की गई? क्‍या टाडा अदालत से लेकर देश की सर्वोच्‍च अदालत ने किसी प्रक्रिया में कोई कमी की? याकूब की क्‍यूरेटिव पिटीशन को लेकर तमाम कानूनविदों का कहना था कि माननीय कोर्ट ने तय समय से ज्‍यादा मौका याकूब को दिया क्‍योंकि भारत का संविधान मुजरिम को भी उतने ही कानूनी अधिकार देता है जितना देश के किसी सामान्‍य या निर्दोष नागरिक को।

257 लोगों की हत्‍या के दोषी व पूरे देश को हिला देने वाले मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट में पहली फांसी याकूब मेमन को दी जा रही है। इसके अलावा इस कांड के मुख्‍य अभियुक्‍त टाइगर मेमन और दाउद इब्राहिम को भी कानून के शिकंजे में लाने का जोरदार प्रयास किया जाना चाहिए। भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्‍यक्ति का यही हश्र होना चाहिए ताकि अन्‍य लोगों को भी एक संदेश दिया जा सके।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending