Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हरियाली तीज महोत्सव 22 अगस्त से

Published

on

Loading

आगरा ताज नगरी में माथुर वैश्य समिति 22 अगस्त से हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन करेगी। इस दौरान मेधावी छात्रों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

समिति की संस्थापिका डॉ. दीपिका प्रवीन गुप्ता ने बताया कि उत्सव 22, 23 और 24 अगस्त को पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य भवन (माता सरोज देवी धर्मपाल विद्यार्थी नगर) में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव में 22 अगस्त को पर्यावरण रैली लाल किले के सामने हनुमान मंदिर से लेकर विद्युत मोक्षधाम गृह तक निकाली जाएगी।

डॉ. दीपिका ने बताया कि 23 अगस्त को ‘पॉलीथिन हटाओ और कपड़े के थैले का प्रयोग करो’ का संदेश दिया जाएगा। साथ ही पौधों का वितरण भी होगा।

मेला प्रभारी रूपम विशाल ने कहा कि मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल, खेल- कूद प्रतियोगिता, हरियाली क्वीन प्रतियोगिता के साथ हाई स्कूल और इंटर में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों का सम्मान भी किया जाएगा। उत्सव के समापन पर लकी ड्रॉ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण होगा।

 

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending