Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बीयरबार और डिस्को चलाने वाले बाबा को बनाया महामंडलेश्वर, छिड़ा विवाद

Published

on

Loading

इलाहाबाद। निरंजनी अखाड़ा के नवनियुक्त महामंडलेश्वर सच्चिदानंद गिरि पर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद की वजह यह है कि नोएडा के शराब कारोबारी सचिन दत्ता उर्फ सच्चिदानंद को महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है। सच्चिदानंद बीयर बार के साथ डिस्कोथेक और रियल एस्टेट कारोबार भी चलाते हैं।

बीते शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर सच्चिदानंद को इलाहाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में महामंडलेश्वर की उपाधि से नवाजा गया। इसके बाद खुलासा हुआ कि सच्चिदानंद का नोएडा में शराब व्यवसाय है और वह महामंडलेश्वर बनन से पहले हाई प्रोफाइल जिंदगी जीता था। इसके अलावा, सच्चिदानंद रियल स्टेट के कारोबार से भी जुड़े रहे हैं।

अखाड़ा परिषद ज्ञानदास गुट ने इसे संन्यास परंपरा का मजाक बताते हुए सच्चिदानंद को महामंडलेश्वर बनाने की कड़ी आलोचना की है।

हालांकि यह तथ्य सामने आने के बाद निरंजनी अखाड़ा के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने उनसे जुड़े तथ्यों की पड़ताल का निर्णय लिया है। उन्होंने सफाई दी है कि मामले की जांच कराई जाएगी और शराब कारोबार चलाने की बात सही पाए जाने पर पदवी रद्द कर दी जाएगी।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending