मुख्य समाचार
लखनऊ में खून का काला कारोबार बेनकाब, कोहली ब्लड बैंक सील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में नाबालिगों के खून के काले कारोबार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। केजीएमयू से महज चंद कदमों की दूरी पर चौक स्थित कोहली ब्लड बैंक में यह कारोबार चल रहा था। इसके लिए दलालों का रैकेट सक्रिय था, जो नाबालिगों को महज 500 रुपये का लालच देकर ब्लड बैंक पहुंचाता था। ब्लड बैंक का स्टाफ रिकॉर्ड में उम्र की हेराफेरी कर खून निकालता और निजी अस्पतालों को सप्लाई करता।
सामने आया है कि यहां से रोजाना 14 से 17 यूनिट ब्लड निजी अस्पतालों को सप्लाई होता था। यह नापाक कारोबार करने वाले कोहली ब्लड बैंक को शुक्रवार को सील कर दिया गया है। ब्लड बैंक के मैनेजर वीके भटनागर, लैब टेक्नीशियन संतराम यादव को पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौक पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर संजय यादव की तरफ से मालिक डॉ. वीके कोहली, उनकी पत्नी डॉ. चित्रा कोहली, मैनेजर वीके भटनागर, लैब टेक्नीशियन संतराम यादव, विजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, हेराफेरी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में चार दलालों का भी नाम है। पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस छापे की सूचना मिलने के बाद ब्लड बैंक में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। जब उन्हें खून के काले कारोबार का पता चला तो भड़क गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बैंक के शीशे तोड़ डाले। पता चला है कि ब्लड बैंक एक यूनिट खून के बदले मरीजों से आठ हजार रुपये तक वसूलता था। डोनर रजिस्टर में नाम, पते व उम्र गलत लिखे जाते। मेडिकल ऑफिसर के कॉलम में सिर्फ लाइन खींच दी जाती।
इस गंदे खेल का खुलासा चौक के ही दो युवकों शक्ति साहू और अनंत अग्रवाल की जागरूकता से हुआ। दोनों ने शुक्रवार को सपा की युवजन सभा के प्रदेश महासचिव मनीष यादव को इसकी जानकारी दी। उन्होंने खून बेचने वाले नाबालिगों से बात की तो एक बड़ा रैकेट सक्रिय होने का खुलासा हुआ। उन्होंने चौक पुलिस, सीएमओ और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस और सीएमओ की टीम ने ब्लड बैंक में छापा मारा।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश