Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी : आईएएस सूर्य प्रताप चलाएंगे जागृति अभियान

Published

on

Loading

विद्या शंकर राय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डॉ़ सूर्य प्रताप सिंह को प्रदेश में चल रहा नई किस्म का समाजवाद रास नहीं आ रहा है। व्यवस्था में आई खामियों से वह बेहद चिंतित हैं और इसके खिलाफ पश्चिमी उप्र में छोटी बैठकों के बाद अब बड़ी सभाएं करने की तैयारी में हैं, जिसकी शुरुआत वह अलीगढ़ से नौ अगस्त को करेंगे। वह एक सप्ताह के भीतर ही मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़ तथा सहारनपुर में कई कार्यक्रम करने की तैयारी में हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए वह लोगों को व्यवस्था की खामियों के प्रति जागरूक करने की कोशिश करेंगे।

पश्चिमी उप्र में जन-चौपालों का आयोजन वोलंटरी एक्शन फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन (वास्ट) नाम की संस्था कर रही है और सूर्य प्रताप इसके संरक्षक हैं। पश्चिमी उप्र में अपने कार्यक्रम के बारे में आईएएस ने बताया कि अभी तक छोटे आयोजन होते थे। अब बड़ी सभाएं की जाएंगी। अलीगढ़ में भी करीब 4,000 लोग आएंगे। कुछ दूसरे जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम व्यवस्था में आई खामियों के खिलाफ लोगों को एकजुट कर रहे हैं। हर जिले की पांच स्थानीय समस्याओं को इन जन-चौपालों के माध्यम से उठाया जाएगा। अलीगढ़ के बरौला बाईपास स्थित साईं मुस्कान गार्डन में एक गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।”

डॉ़ सूर्य प्रताप ने कहा, “हम ऐसे कार्यक्रमों के जरिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहते हैं, जो जनता को जात-पात व धर्म से ऊपर उठकर सर्वजन हिताय के बारे में सोचने व निष्ठावान नागरिकों को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए तैयार कर सके। ज्यादातर कार्यक्रम सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को ही आयोजित किए जाते हैं।” आईएएस अधिकारी ने सामाजिक असंतोष को एक जनसेवक के रूप में मुखर करने का बीड़ा उठाया है। चाहे नकल माफिया के खिलाफ अभियान हो या किसानों के लिए ओलावृष्टि का मुआवजा व गन्ना मूल्य के भुगतान का मुद्दा, वह सामाजिक कार्यकर्ता की तरह लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग करने में जुटे हैं।

बिजली मूल्य में 70 फीसद की वृद्धि, भ्रष्टाचार व वीआईपी जिलों में बिजली चोरी, लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव पर भ्रष्टाचार व अन्य भर्ती आयोगों में एक ही जाति के अध्यक्षों की नियम विरुद्ध तैनाती व भर्तियों में धांधली जैसे मुद्दे भी वह उठा चुके हैं। इस समय वह 75 जिलों के दौरे पर हैं। वह बताते हैं कि यह उनका गैर राजनीतिक व स्वैच्छिक कार्यक्रम है, जिसका मकसद लोगों के बीच जाकर समस्याओं का समाधान खोजना है। उल्लेखनीय है कि आईएएस सूर्य प्रताप स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी दे चुके हैं, लेकिन सरकार ने अभी उनकी अर्जी मंजूर नहीं की है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending