नेशनल
नहीं चल सकी रास की कार्यवाही, 2 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में गतिरोध को लेकर विपक्षी दलों और सत्ता पक्ष में तीखी नोकझोंक के बाद सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद उप-सभापति पी.जे. कुरियन ने कार्यवाही आगे बढ़ाने की अनुमति दी और उसके बाद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को बात रखने की इजाजत दी।
आजाद ने सरकार पर पिछले तीन सप्ताहों के दौरान संसद के गतिरोध को खत्म करने के लिए कोई कोशिश न करने का आरोप लगाया। आजाद ने कहा, “सदन के बाहर यह धारणा बन रही है कि सरकार जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए विपक्षी सदस्यों से बात कर रही है, जो सही नहीं है।” उन्होंने कहा, “सरकार से कोई भी गतिरोध को खत्म करने के लिए किसी भी कांग्रेस नेता से आकर नहीं मिला। हमें सरकार की ओर से फोन भी आया था। वह फोन भी लोकसभा से 25 कांग्रेस सांसदों के निलंबन को लेकर आया था। यह संसद में गतिरोध के मुद्दे पर नहीं आया था।”
आजाद ने राज्यों से जुड़े निर्णय लेने से पूर्व संबंधित राज्यों को विश्वास में न लेने के मामले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की। आजाद ने आरोप लगाया कि सरकार सहकारी संघवाद का मजाक उड़ा रही है। विपक्षी सदस्यों के आरोपों को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खारिज किया। जेटली के बोलने के लिए खड़े होते ही कांग्रेस सदस्य सदन में बीचोबीच इकट्ठा हो गए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामे और शोरशराबे के बीच जेटली ने कहा, “मैं विपक्ष के नेता द्वारा लगाए गए आरोपों का पुरजोर खंडन करता हूं। हमने कई दफा गतिरोध खत्म करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस ने फैसला कर लिया है कि वह सदन की कार्यवाही नहीं चलने देगी।”
विपक्षी सदस्यों और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तीखी बहस के दौरान आंध्र प्रदेश से कांग्रेस नेता जे. सलीम सदन के बीचोबीच आ गए और जेटली के सामने खड़े हो गए। हंगामे के बीच उप-सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो कांग्रेस सदस्यों ने एक बार फिर सभापति की आसंदी के पास जमघट लगा लिया। इसे देखते हुए सभापति एम. हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
नेशनल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
लखनऊ। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा पुलिस की गिरफ्त में हैं। उसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी एसटीएफ की मदद से बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है जहां आरोपी अपना नाम बदलकर छिपा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, शिव कुमार नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन मुंबई और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे पकड़ लिया गया। इस हत्या को अंजाम देने वाले अन्य दो आरोपियों, गुरनैल सिंह और धर्मराज कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, शिवा कुमार ने पूछताछ में बताया कि इस हत्या का ऑर्डर उसे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दिया था। शिवा कुमार ने बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने से पहले मध्य प्रदेश में बिश्नोई गैंग के कुछ गुर्गों से भी मुलाकात की थी। इसके लिए खास तौर पर वह मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर गया था। शिवा मोबाइल फोन का भी बेहद कम इस्तेमाल कर रहा था।
गतिविधियों को ट्रैक किया गया। इन लोगों में शिव कुमार के परिवार के सदस्य और करीबी सहयोगी शामिल थे। इसके बाद चार प्रमुख संदिग्धों की पहचान की गई। इनकी मदद से शिव कुमार का ठिकाना पता चला। रविवार को पुलिस ने जाल बिछाकर शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
मुख्य समाचार3 days ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
खेल-कूद3 days ago
पिता बनने वाले हैं क्रिकेटर केएल राहुल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अखिलेश यादव ने खजांची का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को बताया स्लो पाइजन
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने अकोला में जनसभा को किया संबोधित, कहा – हमने पिछले 2 सालों में गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गुटखा खाना छोड़ेगा गांव तब विधायक जी लगवाएंगे ट्रांसफार्मर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अलीगढ़ में गरजे सीएम योगी, कहा- लाल टोपी के काले कारनामे उत्तर प्रदेश में मत पनपने दीजिए
-
मनोरंजन16 hours ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज