Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘कृषि मंत्रालय की जगह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा की कि कृषि मंत्रालय का नाम अब कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय होगा।

प्रधानमंत्री ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का कल्याण उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कृषि का विकास।

‘स्वच्छ भारत अभियान’ हमारी सर्वाधिक सफल परियोजना : मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अभियान के प्रचारक की भूमिका निभाने के लिए देश के युवाओं और बच्चों की प्रशंसा की और कहा कि वे अभियान के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर रहे। मोदी ने कहा, “पिछले साल जब लाल किले की प्राचीर से मैंने स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की थी, तो यह सबके लिए बेहद अनूठी बात थी। आज मैं अभियान की सफलता के लिए ‘टीम इंडिया’ को धन्यवाद देता हूं।”

उन्होंने कहा कि ‘टीम इंडिया’ 125 करोड़ भारतीयों की टीम है, जिसने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में सरकार की मदद की। उन्होंने अभियान का नेतृत्व करने के लिए युवाओं की सराहना की। मोदी ने कहा, “मैं उन बच्चों को सलाम करता हूं।” मोदी ने कहा, “जीवन के हर क्षेत्र से, आध्यात्मिक गुरु, मीडिया के मित्र, मशहूर हस्ती, हर किसी ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया।”

वित्तीय समावेशन से विकास को बढ़ावा मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीब तबके के वित्तीय समावेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे विकास की नींव मजबूत होगी। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए गए अपने भाषण में कहा, “हमारे यहां एक तरह की सोच है कि वित्तीय समावेशन हमेशा अच्छा नहीं होता..यदि हम देश में विकास पिरामिड को देखें तो पता चलेगा कि इसका आधार बड़ा और विस्तृत है। यदि आधार मजबूत होगा तो पिरामिड भी मजबूत होगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का गरीब तबका विकास पिरामिड का आधार है और इसे मजबूत बनाने के लिए वित्तीय समावेशन जरूरी है। उन्होंने कहा, “जब आखिरी पंक्ति में बिल्कुल आखिरी व्यक्ति की क्रय क्षमता बढ़ेगी, तब देश की अर्थव्यवस्था का विकास होगा।”

मोदी ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले उपकरण बताया।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending